
- स्केटिंग अभ्यास से वापस आ रहा था घर
- गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । राजधानी में बेलगाम दौड़ा रहे वाहनों का सिलसिला थम नहीं रहा है। गोमतीनगर क्षेत्र के जनेश्वर पार्क के पास मंगलवार को बेलगाम वाहन चालक ने हुए ASP स्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती कि चालक घटना को अंजाम देकर भाग चुका था। इस हादसे के बाद मानों पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक की तलाश में पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग दिशाओं में दबिश दे रही है। पुलिस मुख्यालय में तैनात श्वेता श्रीवास्तव इससे पहले तक कमिश्नरेट में तैनात रही हैं। बताया जा रहा है कि उनका 12 वर्षीय बेटा नामिश मंगलवार सुबह जनरेश्वर मिश्रा पार्क में स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करने आया था।
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि नामिश जब प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था तभी पिपराघाट रोड पर एक सफेद रंग की कार ने उसको टक्कर मार दी थी। इस हादसे में नामिश की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिदेशक सहित कई पुलिस के आलाधिकारी एएसपी स्वेता श्रीवास्तव के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।