- राहगीरों से मोबाइल व कीमती सामान लूटता रहा शातिर
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। राह चलते लोगों से मोबाइल व कीमती सामान लूटकर फरार हो जाने वाला पुलिस का पच्चीस हजार का इनामी वांछित अपराधी शातिर- लुटेरा गोलू उर्फ मनीष यादव को मंगलवार को डीसीपी पूर्वी व विभूति खंड पुलिस ने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में गिरफ्तार करने में सफलता पाई। दो सितंबर को नीरज कुमार चौरसिया ने उक्त अपराधी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस के आला अफसरों ने सर्विलांस की मदत से इस गैंग पर नजर रखी जा रही थी सफलता न मिलने पर अफसरों ने 25 हजार का इनाम रखा जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को कठौता झील के पास से आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकी। आरोपी ने अपना नाम गोलू उर्फ मनीष निवासी इमलिहा थाना चिनहट बताया।
ये भी पढ़ें
पकड़े गये आरोपी से पुलिस अन्य घटनाओं के पर्दाफाश में लगी है। शातिर- ने पुलिस को बताया कि छीना गया मोबाइल व कीमती सामान बेचकर हम अपना महंगा शौक पूरा करते आ रहे हैं। इसी पैसे से घर का खर्चा भी चलाते आये हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया उक्त अपराधी के कारनामों ने पुलिस व नागरिकों के नाक में दम कर रखा था इसके गिरफ्तारी के लिए मीडिया सहित अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव सहित उच्चाधिकारियों का काफी दबाव था। जिसके परिणामस्वरूप विभूति खंड पुलिस को उक्त सफलता मिली।