मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर फराह खान डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी के प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गयी। झलक दिखला जा के आगामी एपिसोड में तनीषा को गीत चोली के पीछे पर तलवारों पर साहसपूर्वक नृत्य करते हुए देखा जाएगा।तनीषा के प्रदर्शन से फराह खान मंत्रमुग्ध हो गयी।
फराह खान ने कहा, तनीषा, हर हफ्ते आप कुछ नया पेश कर रही हैं। आपने मुझे अपनी मां की बहुत याद दिला दी, आपकी अभिव्यक्तियां बिल्कुल तनुजा आंटी की तरह थी। मुझे आज तुम्हारी मां की याद आ रही थी क्योंकि जब भी थोड़ा सा नृत्य छूट जाता था तो वह उसी भाव और उसी आनंद के साथ नृत्य करती थी, काजोल के साथ भी यही स्थिति थी। तकनीकी रूप से सही नहीं है, लेकिन जिस खुशी और उत्साह के साथ वह नृत्य करती हैं, वह लोगों को पसंद है।(वार्ता)