इंटर सिटी के अक्सर लेट रहने से यात्रियों मे आक्रोश

  • नेपाल सहित पूरे ट्रांसराप्ती क्षेत्र की लाईफ लाईन है इंटरसिटी
  • पहले समय से आने जाने की वजह से इसे मिला था DRM स्पेशल का नाम

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। गोरखपुर से सुबह भोर मे 3, 45 पर चलकर 15069 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नेपाल सहित पूर्वांचल के टा्ंसराप्ती क्षेत्र के महराजगंज आनंदनगर ,सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ,बढनी,पचपेड़वा, तुलसीपुर, बलरामपुर आदि क्षेत्र के लोगों को लखनऊ बादशाहनगर सुबह 10 बजे पहुंचाने वाली यह लाईफ लाईन ट्रेन अब अक्सर दो चार घंटे लेट होने से यात्रियों मे आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। बढनी, पचपेड़वा तुलसीपुर क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है नेपाल सहित पूरे टा्ंसराप्ती क्षेत्र की लाईफ लाईन उक्त इंटरसिटी ट्रेन अब अक्सर लेट होने से बेकार होती जा रही है लोग बाग शुबह इस पर बैठकर लखनऊ 10बजे बादशाह नगर उतरकर लखनऊ मे दवा डाक्टर,व व्यापारी वर्ग खरीदारी करके व क्षेत्र से आकर पढाई करने वाले बच्चों से अभिभावक मिलकर व प्रदेश की राजधानी मे नेताओं मंत्री, मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या  बताकर उसी दिन शाम 5बजे इंटरसिटी 15070 बादशाह नगर से पकडकर वापसी करके रात का खाना अपने घर परिवार संग खाते थे पर अब शुबह ट्रेन लेट होने से लखनऊ मे भाग-दौड़ कर काम पूरा करने को मिलने वाला सात घंटा समय अब चार पांच व किसी  दिन 3 घंटे ही बमुश्किल मिल पाता है।

पचपेड़वा गैसड़ी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कहा हमारे पचपेड़वा रेलवे स्टेशन पर इस इंटरसिटी का ठहराव जन आंदोलन व टे्न रोको आंदोलन की कोख से निकलकर मंजूर हुवा था पर पहले फरियाद अनुनय विनय , आन्दोलन तो आखिरी रास्ता बचेगा। इस क्षेत्र के लोगों ने अपनी टे्न लेट समस्या को रेल मंत्री, मुख्यमंत्री व DRM आदि सक्षम अधिकारियों तक पत्र भेजकर व फोन से DRM के जनसम्पर्क अधिकारी मो. 09794842002 तक पहुंचा दिया है, पचपेड़वा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र चौधरी के अगुवाई मे क्षेत्र के दर्जनों जागरूक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द लखनऊ मुख्यमंत्री, सांसद जगदंबिका पाल सहित DRM आदि से मिलकर उक्त लाईफ लाईन ट्रेन को पूर्व की भांति समय से चलाने की मांग करेगा। उक्त प्रतिनिधिमंडल मे स्टेशन क्षेत्र मे पडने वाले शहरों शोहरतगढ बढनी पचपेड़वा तुलसीपुर बलरामपुर आदि के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के अलावा ठहराव वाले स्टेशन क्षेत्र के जागरूक लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। पूर्व प्रमुख चौधरी ने बताया बढनी रेलवे स्टेशन को नेपाल का गेटवेआफ इंडिया कहा जाता है। नेपाल के पहाडी व मद्धेशी यात्रियों की वजह से पूरे लूप लाइन मे बढनी सबसे ज्यादा कमाई वाला स्टेशन है इस लिए नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह सहित कई राजनेताओं व  व्यापारियों को भी प्रतिनिधिमंडल मे साथ मे लिया जायेगा।

उक्त इंटर सिटी ट्रेन पर नेपाल व टा्ंसराप्ती क्षेत्र के सिद्धार्थनगर,बलरामपुर के सैकड़ों जागरूक लोगों ने कहा सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्विकापाल ने सिद्धार्थनगर व बलरामपुर के जनता की माग पर अपने अथक प्रयास से पवन वंसल सहित चार रेल मंत्रियों को बढ़नी लाकर उक्त इंटरसिटी सहित कई ट्रेनो का संचालन इस रूट पर करवाया जो आजादी से लगातार उपेक्षित चला आ रहा था। जागरूक लोगों का प्रतिनिधिमंडल जगदम्बिका पालजी से भी मिलकर उक्त समस्या के निराकरण की माग करेगा।

Raj Dharm UP

आखिर जेल में हो रही बंदियों की मौत का जिम्मेदार कौन!

बगैर पैसा दिए नहीं होता बंदियों का जेल अस्पताल में उपचार शासन और मुख्यालय की लापरवाही से हो रही मौतें जेलों पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के नहीं होते तबादले एक ही जेल पर 10-15 साल से जमे डॉक्टर फार्मासिस्ट राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम […]

Read More
Raj Dharm UP

झांसी जेल प्रशासन ने विकलांग बंदी को भेजा तन्हाई बैरक

जेलर के उत्पीड़न और उगाही से जेल के बंदी त्रस्त आईजी जेल को पत्र भेजकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार राकेश यादव लखनऊ। झांसी जेल में घटनाओं के बाद कार्यवाही नहीं होने से जेल अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। विकलांग बंदी से पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बंदी […]

Read More
Raj Dharm UP

मैनपुरी: करहल में मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या 

बोरे में शव मिलने से सनसनी  सपा नेता पर हत्या किए जाने का आरोप ए अहमद सौदागर लखनऊ। मैनपुरी जिले के करहल में मंगलवार को उपचुनाव का मतदान चल रहा था कि इसी दौरान एक दलित युवती की बोरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती दो दिनों से लापता था, जिसकी […]

Read More