भारत-नेपाल सीमा पर एक कार से 85 किग्रा नेपाली चरस बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज जिले की सोनौली पुलिस ने घेराबंदी कर 50 करोड़ रुपये की चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार से चरस की खेप को नेपाल से भारत में भेजने की फिराक में थे। कार से 85 किलो चरस बरामद हुआ है। पुलिस बरामद कार सहित चरस और गिरफ्तार आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में संतोष पासवान पुत्र दयानन्द पासवान, दीपक मिश्रा पुत्र स्व0 फूलचन्द मिश्रा, रामअवतार पुत्र विनोद यादव निवासी बडहरा टोला हड़हवा,संजय यादव पुत्र गजेन्द्र यादव,श्यामकाट टोला जसवल थाना सोनौली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 85 पैकेट मे कुल 85 किलो चरस व एक अदद चार पहिया वाहन यूपी 56 एयू 4501 बरामद करते हुये थाना धारा-8/20/23/29 NDPS ACT व सपठित धारा 34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में चरस की खेप को नेपाल से भारत भेजने के फिराक में है। उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ पिपरहिया चौराहे पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच एक लग्जरी कार दिखाई दी। जिसे संदिग्ध होने पर पुलिस टीम की ओर से तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देख कार सवार भागने लगे। जिन्हें कुछ दूर दौड़ाने के बाद पकड़ लिया गया। कार की सघन तलाशी लेने पर कार से 85 किलो चरस बरामद हुआ। वहीं मौके से कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया की लग्जरी कार से चरस की तस्करी कर नेपाल से भारत ले जा रहे थे। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रूपये आंकी जा रही है।

बताते चलें कि लगातार दो दिनों से नेपाली चरस की बरामदगी को लेकर बार्डर पर पुलिस तथा एसएसबी पूरी तरह सतर्क है। बीते कल ही नौतनवां थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने भारत से सटे सभी थानों के थानाध्यक्षों, सीमा से सटे तीनों सर्किल के सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के साथ बैठक कर मादक पदार्थ के कारोबारियों की नकेल कसने का निर्देश दिया था। उनके निर्देशन के बाद से ही पुलिस ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी थी।जिसके क्रम में आज रात में पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई । बता दें कि अभी दो दिन पहले महराजगंज जनपद की कोल्हुई पुलिस ने 88.50 किग्रा नेपाली चरस बरामद कर तीन तस्करों को जेल भेज दिया था।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More