एसकेडी अकाडमी में पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव शुभारंभ

विजय श्रीवास्तव 

लखनऊ। एसकेडी अकादमी लखनऊ की सभी शाखाओं में 5 दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रारंभ हुआ, जिसमे पीजीआई स्थित वृंदावन शाखा में स्थित एसकेडी अकादमी में भी कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमे मुख्य अथिति के रूप में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर इसका प्रारंभ हुआ उसके बाद अकादमी में स्कूली नन्हे मुन्नों ने मंच पर “बटर फ्लाई रियलम”व वन्यजीव “है तो हम है” की थीम पर नृत्य कर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसे वहां मौजूद बच्चों के माता पिता सहित अन्य अथितियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया वहीं दूसरे बच्चों द्वारा कृष्ण लीला के “गोकुल की गलियों” की तर्ज पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने वक्तव में बीजेपी की तमाम योजनाओं और उनसे हुए लाभार्थियों की चर्चा की साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं अकादमी के निदेशक मनीष सिंह कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका धन्यवाद किया वहीं बच्चों द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ उनका विकास इसके लिए संस्थान हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है।

जिससे उनके अनुशासित जीवन का विकास हो ऐसा हमेशा ही प्रयत्न किया जाता है वहीं विद्यालय के संस्थापक एसकेडी सिंह ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्हें सराहते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति न केवल हमारा मनोरंजन करती हैं बल्कि हमारी संस्कृति,सभ्यता व अखंडता से भी परिचित कराते हैं।

Central UP

लखनऊ में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा

लखनऊ। लखनऊ में पुलिस ने मानव तस्करी का एक मामला उजागर किया है। कानपुर में एक कारोबारी के घर से एक नाबालिग के बरामद होने के बाद यह सच्चाई सामने आई है। छानबीन में पता चला है कि लखनऊ के आलमबाग निवासी सुनील मलिक ने दो बच्चों को 60 हजार रुपये में खरीदा था। एक […]

Read More
Central UP

बरेली: सावधान कभी भी हो सकते हैं हनी ट्रेप का शिकार

ममता दिवाकर की गिरफ्तारी के बाद सच आया सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। पुलिस जालसाजों या फिर हनी ट्रेप गिरोह चलाने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए योजनाएं तैयार कर रही हो, लेकिन कड़वा सच यह है कि इन हाईटेक जालसाजों के आगे घुटने टेकती नजर आ रही है। हालांकि बरेली पुलिस ने हनी ट्रेप […]

Read More
Central UP

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर कांग्रेसियों ने जताया शोक

प्रतापगढ़। जिला कांग्रेस कार्यालय पर महान अर्थशास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि आज हम ऐसे महान […]

Read More