विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। एसकेडी अकादमी लखनऊ की सभी शाखाओं में 5 दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रारंभ हुआ, जिसमे पीजीआई स्थित वृंदावन शाखा में स्थित एसकेडी अकादमी में भी कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमे मुख्य अथिति के रूप में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर इसका प्रारंभ हुआ उसके बाद अकादमी में स्कूली नन्हे मुन्नों ने मंच पर “बटर फ्लाई रियलम”व वन्यजीव “है तो हम है” की थीम पर नृत्य कर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसे वहां मौजूद बच्चों के माता पिता सहित अन्य अथितियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया वहीं दूसरे बच्चों द्वारा कृष्ण लीला के “गोकुल की गलियों” की तर्ज पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने वक्तव में बीजेपी की तमाम योजनाओं और उनसे हुए लाभार्थियों की चर्चा की साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं अकादमी के निदेशक मनीष सिंह कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका धन्यवाद किया वहीं बच्चों द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ उनका विकास इसके लिए संस्थान हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है।
जिससे उनके अनुशासित जीवन का विकास हो ऐसा हमेशा ही प्रयत्न किया जाता है वहीं विद्यालय के संस्थापक एसकेडी सिंह ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्हें सराहते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति न केवल हमारा मनोरंजन करती हैं बल्कि हमारी संस्कृति,सभ्यता व अखंडता से भी परिचित कराते हैं।