बात नही मानोगी तो दिन दहाड़े उठा ले जाऊंगा : सजायाफ्ता अपराधी

  • लडकी का मुकदमा दर्ज पर परिवार डरा सहमा 
  • दूर दराज की कौन कहे राजधानी मे भी मनचलों मे डर नही

विजय श्रीवास्तव 

लखनऊ। दूर दराज जनपदों को कौन कहे प्रदेश की राजधानी के नाक के नीचे थाना PGI क्षेत्र की 25वर्षीय लड़की जिसकी दो दिन पहले सगाई हुई है। मुकदमा लिखाया है कि पडोस का दीपक व उसका साला हमसे छेड़छाड़ करता है। जानसे मारने की धमकी देकर कहता है शादी नही होने दूंगा तुम्हें उठा ले जाऊंगा । लडकी के मुहल्ले का दीपक यादव क्रिमनल जो अभी जेलसे छूटकर आया है ने लड़की को उठा ले जाने की धमकी देकर फरवरी मे तै शादी को न होने देने का ऐलान करके PGI  पुलिस के अकबाल पर निसान लगाने का प्रयास किया है।

परिवार ने खुली धमकी मिलने पर लडकी को लेजाकर थाने पर रिपोर्ट तो लिखा दिया पर आरोपी पर कोई कार्यवाही हुई है पीड़ित परिवार को कोई जानकारी नही है। लड़की का परिवार मनचले व उसके अपराधी प्रवृत्ति के साथियों के डर से घर से बाहर बहुत कमही आ जा रहे हैं वहीं आरोपी खुलेआम धमकी देकर कहता है मै अभी जेलकाटकर आया हूं मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।

उक्त संबंध मे थाना PGI के इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद तिवारी ने कहा मामला संज्ञान मे है मामले की जांच हो रही है आरोप सावित हुआ तो ऐसी कार्रवाई होगी कोई मनचला फिर किसी लड़की को परेशान नही करेगा। आरोपी को कानून के गिरफ्त मे लेने को पुलिस प्रयास कर रही है।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More