
- लडकी का मुकदमा दर्ज पर परिवार डरा सहमा
- दूर दराज की कौन कहे राजधानी मे भी मनचलों मे डर नही
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। दूर दराज जनपदों को कौन कहे प्रदेश की राजधानी के नाक के नीचे थाना PGI क्षेत्र की 25वर्षीय लड़की जिसकी दो दिन पहले सगाई हुई है। मुकदमा लिखाया है कि पडोस का दीपक व उसका साला हमसे छेड़छाड़ करता है। जानसे मारने की धमकी देकर कहता है शादी नही होने दूंगा तुम्हें उठा ले जाऊंगा । लडकी के मुहल्ले का दीपक यादव क्रिमनल जो अभी जेलसे छूटकर आया है ने लड़की को उठा ले जाने की धमकी देकर फरवरी मे तै शादी को न होने देने का ऐलान करके PGI पुलिस के अकबाल पर निसान लगाने का प्रयास किया है।
परिवार ने खुली धमकी मिलने पर लडकी को लेजाकर थाने पर रिपोर्ट तो लिखा दिया पर आरोपी पर कोई कार्यवाही हुई है पीड़ित परिवार को कोई जानकारी नही है। लड़की का परिवार मनचले व उसके अपराधी प्रवृत्ति के साथियों के डर से घर से बाहर बहुत कमही आ जा रहे हैं वहीं आरोपी खुलेआम धमकी देकर कहता है मै अभी जेलकाटकर आया हूं मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।
उक्त संबंध मे थाना PGI के इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद तिवारी ने कहा मामला संज्ञान मे है मामले की जांच हो रही है आरोप सावित हुआ तो ऐसी कार्रवाई होगी कोई मनचला फिर किसी लड़की को परेशान नही करेगा। आरोपी को कानून के गिरफ्त मे लेने को पुलिस प्रयास कर रही है।