उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । बुधवार के दिन भैरहवा मेला में भारतीय भोजपुरी कलाकार प्रीति पासवान अपनी जोरदार प्रस्तुति देंगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स (उद्योग एवं व्यापार संगठन, रूपनदेही) के सचिव एवं महासत्ता की प्रचार-प्रसार उपसमिति के संयोजक कृष्णा प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रीति पासवान का प्रेजेंटेशन बुधवार को होगा। मेला मूल आयोजन समिति के सह संयोजक एवं सांस्कृतिक प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण प्रसाद भंडारी ने बताया कि सिद्धार्थनगर-आठ स्थित अंचलपुर महोत्सव में स्थानीय एवं राष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। व्यापार संगठन रुपन्देही के अध्यक्ष और महोत्सव के मुख्य आयोजन समिति के संयोजक दर्पण श्रेष्ठ ने बताया कि महोत्सव चार दिसम्बर तक चलेगा। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इससे पहले आज चेंबर ऑफ कॉमर्स बुटवल की गायिका कल्पना कुसुम ने कार्यक्रम का संचालन कर महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रगान प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर महोत्सव कार्यक्रम की सांस्कृतिक संयोजक माया खनाल भी मौजूद रहीं। आज के कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों ने अपनी जोरदार प्रस्तुति दी है।