अफ़साना जीने का कितना अजीब है,

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

हृदय के अच्छे लोग अक़्लमंद होने
के बावजूद भी गच्चा खा जाते हैं,
इसलिये कि वे सभी पर हृदय से
अच्छा होने का विश्वास कर लेते हैं।

मैने कभी नहीं सोचा,मैं प्रसिद्धि पाऊँ,
आप चार दोस्त मुझे पहचानते हो,
मेरे लिए बस इतना ही काफी है कि
आप अच्छे से मेरी परवाह करते हो ।

अच्छे के साथ अच्छा, बुरे के साथ
भी अच्छा करूँ यही फ़ितरत मेरी है,
हाँ, जिसकी जितनी जरूरत है उतना
पहचाना मुझे, यह फ़ितरत उनकी है।

अफ़साना जीने का कितना अजीब है,
दिन गुज़ारना तो मुश्किल हो रहा है,
पर साल दर साल बीतते जा रहे हैं,
हर बर्थडे पर उम्र के पल घट जाते हैं।

कितनी अजीब सी है यह जिन्दगी,
कभी हों क़ायल, कभी हो दिल्लगी,
सफलता मिलने से कुछ पीछे छूटते,
और न मिले तो खुद पीछे छूट जाते।

जमीं पर अक्सर बैठना आता मुझे,
अपनी क्षमता का पता जो है मुझे,
सागर ने सिखाया जीने का तरीक़ा,
शांत स्थिर रहकर लहरों में बहना।

जीवन में ग़लतियाँ किससे नहीं होती
ऐसा भी नहीं मुझसे गलती नहीं होती
पर यह सत्य है मैं धोखा नहीं देता,
फरेब नहीं कोई यही ख़ासियत मेरी।

क्यों जलते हैं कुछ लोग यूँ मुझसे,
मुझे नहीं मालूम कि मेरे अंदाज से,
या उनके मन में कोई स्पर्धा है मुझसे,
जीवन में और कितना बदलूँ खुद से।

कहाँ सुकून मिलता है इस दुनिया में,
सोचता हूँ सुकून की बात ही न करूँ,
क्योंकि जीवन की इस आपाधापी में
वक्त के साथ सुकून कहाँ से पाऊँ ।

सोचता हूँ एक समय था बचपन का,
जब हँसकर उठते थे हर सुबह और
अब तो अक्सर प्रतिदिन बिना हँसे ही
सुबह, दोपहर और शाम हो जाती है।

दोस्ती निभाते हुये कहाँ आ गये हम
स्वयं को भूल ही गये अपनों को पाते,
कुछ लोग हैं जो हम पर हैं मुस्कुराते
आदित्य हम तो थक गए दर्द छुपाते।

 

Litreture

यदि आप साहित्य प्रेमी है तो यह आपके लिए भी जानना है बहुत जरूरी

लोरी के रूप में मां के मुंह से उपजा बाल साहित्य साहित्य अकादेमी दिल्ली का आयोजन अब नजरंदाज हो रहा है बाल साहित्य नया लुक संवाददाता लखनऊ। साहित्य अकादेमी दिल्ली के दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन हिंदी संस्थान के निराला सभागार में चले बाल साहिती के सत्रों में संगोष्ठी, काव्य समारोह के संग पुरस्कृत […]

Read More
Litreture

स्त्री-पुरुष से बाहर कुछ और लोग हैं, उनकी समस्या पर बोलें, तब बदलेगा समाज

मंथन फाउंडेशन के अंतर्गत साहित्य अकादमी दिल्ली में जेंडर इक्वालिटी संगोष्ठी का हुआ आयोजन समाज में स्त्रियों के भीतर की पितृसत्ता को निकलना अधिक कठिन है, मां एक पीढी में बदलाव ला सकती है नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। साहित्य से समाज नहीं वरन् समाज से साहित्य है…और इसलिए साहित्य की चर्चा के साथ साथ […]

Read More
Litreture

कवियत्री अर्चना सिंह को मिला हिंदी काव्य रत्न सम्मान

महराजगंज। जिले की प्रसिद्ध कवियत्री अर्चना सिंह को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था ‘शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल’ द्वारा भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रचनाकारों को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से आज सम्मानित किया गया है। […]

Read More