बलि के लिए तो नहीं चोरी किया गया था बच्चा

सुनील यादव

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा के एक निजी अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले से यह जान पड़ता है कि यहां बच्चा चोरों का गिरोह सक्रिय है तथा बच्चा चोरी कर उसे नेपाल के रास्ते जरूरतमंदों के हाथ बेचा जाता है। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा कस्बे के एक निजी अस्पताल में एक महिला के जन्में बच्चे को मृत बताकर उसे सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी कस्बे में एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया गया। इस मामले में बढ़नी का हफीजुर्रहमान नामक एक कथित डाक्टर भी शामिल है। इस डाक्टर के बारे में बताया जाता है कि वह आयुष डिग्री धारी है लेकिन आपरेशन कर बच्चा भी पैदा करता है। पचपेड़वा के जिस अस्पताल से बच्चा चोरी कर बेचा गया उसका आपरेशन इसी डाक्टर ने किया था।

उधर जिस महिला को चकमा देकर उसके बच्चे की हेराफेरी की गई उसने अस्पताल के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने लंबी जांच और सटीक मुखबिरी पर दो माह बाद नेपाल बॉर्डर के बढ़नी कस्बे में एक सभासद के घर से बच्चे को बरामद कर उसके असली मां के सिपुर्द कर दिया। निसार नामक जिस शख्स के घर से बच्चा बरामद हुआ है वह नगर पंचायत का सभासद भी है तथा नेपाल में कोई कारोबार करता है। इधर उसकी पत्नी के पास से बच्चे की बरामदगी के बाद से वह फरार है। पुलिस उसके गिरफ्तारी के प्रयास में है। निसार चूंकि पहले से ही दो बच्चों एक बेटा, एक बेटी का बाप है इसलिए इस बात की संभावना बहुत कम है कि उसने बच्चे की चाह में ऐसा किया होगा।

ऐसे में अस्पताल से एक मां की कोख से उसके बच्चे के चोरी की यह घटना तमाम तरह के संदेह पैदा करती है। नेपाल में इस समय सड़क, पुल आदि की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नेपाल तंत्र मंत्र मानने वाला देश है। इधर नेपाल भूकंप की घटनाओं से भी गुजर रहा है,इसकी शांति के लिए वहां मानव बलि की संभावना भी है। ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि उक्त बच्चे की चोरी कहीं तंत्र मंत्र में इस्तेमाल के लिए तो नहीं किया गया। फिलहाल पुलिस कई एंगल से घटना की जांच कर रही है।
बलरामपुर जिले के एसपी केशव कुमार का कहना है कि उक्त मामले में आरोपी दो डाक्टरों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी निसार के नेपाल में छिपने की संभावना है। नेपाल पुलिस से सामंजस्य बैठा कर उसके भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही बच्चे के चोरी के असल उद्देश्य का पता चल पाएगा।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More