नेपाल स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के संचालन को लेकर भैरहवा में हुई बैठक

  • जनहित में होगा आंदोलन- संतोष पाण्डेय गृहमंत्री मंत्री लुंबिनी प्रदेश नेपाल
  • जनता के लिए बलिदान भी देना होगा तो हम करेंगे- इश्तियाक अहमद खान मेयर नगर पालिका भैरहवा नेपाल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के व्यापारिक व औद्योगिक नगर भैरहवा में स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट को चलाने के लिए सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन की तरफ से नेपाल के 22 संघ संघटनों ने बीते गुरुवार को भैरहवा में एक बैठक की। उक्त बैठक में लुंबिनी प्रदेश के गृह मंत्री संतोष पाण्डेय और भैरहवा नगर पालिका के मेयर इश्तियाक अहमद खान ने भी सिरकत किया। बैठक की अध्यक्षता सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन के महासचिव संजय बजिमय ने की।

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए लुंबिनी प्रदेश सरकार के गृहमंत्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि रूपंदेही ही नहीं पूरे देश की बेहतरी के लिए गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट का संचालन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के संचालन से जहां एक तरफ नेपाल सरकार को विदेशी मुद्रा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ देशवासियों को रोजगार के साथ ही व्यापारियों और उद्योगपतियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि नेपाल विदेशी पर्यटकों और विशेषकर भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षक और सुंदर देश है। यहां का मुख्य व्यवसाय होटल, रेस्टोरेंट,कृषि, उद्योग, व्यापार और पर्यटन है। जब तक सरकार इनके बारे में नहीं सोचेगी आर्थिक मंदी बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि 45 से 50 अरब रूपए गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट को बनाने में खर्च हुआ है। डेढ़ साल पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसका उद्घाटन भी कर दिया है परन्तु खेद का विषय यह है कि अभी तक इस एअरपोर्ट पर उड़ान नहीं शुरू हुआ। जिससे यहां के उद्योगी, व्यवसाई और पर्यटन से संबंधित लोग काफी चिंतित हैं। रोजगार पूरी तरह से समाप्त होने के कगार पर है। व्यापारी कर्ज की जाल में फंसकर अपनी किस्मत पर रोने को मजबूर है। ऐसे में आंदोलन ही एक ऐसा रास्ता बचा है जिससे केद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का गृहमंत्री होने के नाते इस आंदोलन का नेतृत्व वह स्वयं करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से भैरहवा नगर प्रमुख इश्तियाक अहमद खान, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ,होटल एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ, सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल ज्ञवाली, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ठाकुर श्रेष्ठ,महासचिव संजय बजिमय, हेमा बेलबासे,नेपाल-भारत मैत्री संघ भैरहवा के अध्यक्ष  चन्द्र गुप्त, बेलहिया शाखा के अध्यक्ष पशुपति कांदू और बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More