सरहद पर टहल रहे हैं चीनी घुसपैठिए, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क

  • भारत-नेपाल सीमा पर आखिर क्यों पगडंडियों के रास्ते बेखौफ घूम रहे हैं चीनी नागरिक?
  • बीते 14 नवंबर को बंगाल के पानी टंकी से तीन चीनी नागरिक घुसपैठ करते हुए थे गिरफ्तार
  • चीनी नागरिकों को खनुआ बार्डर पर पहुंचाने वाला कोन ?

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज ।  नेपाल से सटे भारत के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ बार्डर पर भटक कर आए चीनी नागरिकों को पूछताछ के बाद एसएसबी जवानों ने नेपाल वापस भेज दिया। आखिर क्यों पगडंडियों के रास्ते बेखौफ होकर घूम रहे हैं चीनी नागरिक? सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि वह खनुआ बार्डर पर भटक कर आए थे। यह बात किसी को पच नहीं रही है। वैसे तो चीन को एक महाशक्ति के रूप में देखा जाता है उसके बावजूद उसके नागरिकों का भारत-नेपाल सीमा पर भटक कर आ जाना पूरी तरह हास्यास्पद लगता है। जबकि चीनी नागरिक भारतीय सीमा में घुसपैठ कर चुके थे। एसएसबी के जवानों ने उन्हें रोक लिया था। इतना ही नहीं उनके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की गई थी जो पूरी तरह दुरूस्त था। बाद में उन्हें वापस लौटा दिया गया।

बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर बीते सोमवार की सुबह दो वाहनों से पहुंचे कुछ चीनी नागरिक पगडंडी रास्तों के जरिये भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद एसएसबी जवानों ने पूछताछ के बाद उन्हें नो मेंस लैंड से ही वापस कर दिया। भारतीय सीमा के खनुआ गांव तक बीते सोमवार को सुबह नौ बजे दो वाहनों से चीन के रहने वाले चार पुरुष एक महिला चीनी नागरिकों के पहुंचते ही एसएसबी जवानों की हलचल बढ़ गई। सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उनसे पूछताछ की। इसमें उन्होंने बताया कि वे भैरहवा और सोनौली बॉर्डर घूमने आए थे।

रास्ता भटककर खनुआ सीमा पर पहुंच गए थे चीनी नागरिक

सीमा पर तैनात हरदी डाली बीओपी के निरीक्षक अंकुर बडोनी ने सभी चीनी नागरिकों के टूरिस्ट कागजात, पासपोर्ट और वीजा की जांच की। पाया गया कि सभी चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल घूमने आए हैं। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट वरुण कुमार ने बताया था कि विदेशी नागरिक नेपाल होते हुए सीमा पर पहुंचे थे। पूछताछ के बाद उन्हें नेपाल वापस कर दिया गया। बताते चलें कि अभी दो पांच दिन पहले सोनौली बार्डर पर पुलिस और इमीग्रेशन के अधिकारियों ने फर्जी वीजा के आरोप में दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। खनुआ बार्डर पर चीनी नागरिकों का केवल घूमने के मकसद से आना कहीं सीमा की रैकी करना तो नहीं है। यह एक बड़ा प्रश्न है?

बता दें कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों विदेशी नागरिकों की घुसपैठ बढ़ रही है। बीते 14 नवंबर को किशनगंज से सटे बंगाल स्थित पानी टंकी से तीन चीनी नागरिकों को एसएसबी की 41 बटालियन द्वारा पकड़ा गया था उनका भी यही कहना था कि तीनों चीनी नागरिक यहां रास्ता भटककर आये थे। बता दें कि दुनिया को भटकाने वाला चीन आखिर भारतीय सीमा पर आकर क्यों भटक जा रहे हैं उसके नागरिक यह समझ से परे है।

International

बड़ा फैसलाः खून-पानी साथ नहीं बह सकता, पाकिस्तान का पानी बंद

बिना आर-पार की लड़ाई नहीं खत्म हो सकता आतंकवाद 48 घंटे में वापस जाएं पाकिस्तानी, साथ रहना संभव नहीं नया लुक संवाददाता पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत […]

Read More
International

घुसपैठियों के लिए आसान लांचिंग पैड नेपाल बॉर्डर के मदरसे

संजय सक्सेना लखनऊ। पड़ोसी राज्य नेपाल, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।वैसे तो नेपाल के भारत से हमेशा प्रगाण संबंध रहे हैं,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चीन की भी दखलंदाजी वहां बढ़ी है। चीन के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं। भौगालिक रूप से देखा जाये तो चीन और […]

Read More
International

12 हजार 500 साल बाद लौटा डायर वुल्फ विज्ञान की जीत या प्रकृति से खिलवाड़?

अजय कुमार अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने विज्ञान की दुनिया में ऐसा प्रयोग कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कल्पना का विषय माना जाता था। कंपनी का दावा है कि उसने करीब 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ प्रजाति को वापस धरती पर लाने में सफलता हासिल कर ली है। […]

Read More