
- ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। ठाकुरगंज के रोशन नगर स्थित चोर घाटी में मंगलवार को घटना हुई। यहां पति-पत्नी के बीच हुई तकरार ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। पति आनन्द साहू ने किसी धारदार हथियार से पत्नी संध्या साहू को गला काट कर मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,
ठाकुरगंज क्षेत्र के रोशन नगर स्थित चोर घाटी निवासी आनन्द साहू अपनी पत्नी संध्या साहू व बच्चों के साथ रहता है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी बात को लेकर संध्या और आनन्द के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पति ने संध्या साहू की गला काट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती कि क़ातिल मौके से भाग निकला। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
,,, अरे! ये कैसा जुनून… हर रिश्ते का खून,,,
महत्वकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी भरोसा भी दरकता जा रहा है। तनाव, लालच, आपसी खींचतान, नफरत या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन सच तो यह है कि राजधानी लखनऊ में इससे पहले भी रिश्तों के खून के कई खून हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें…