सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन ने आज पुनः बैठक कर बनाई रणनीति

  • नेपाल में गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के नियमित उड़ान को लेकर आंदोलन 
  • भारत पर आरोप लगाना नेताओं और ब्यूरोक्रेसी की चाल- गोपाल भंडारी मेडिसिन डिस्टीब्यूटर भैरहवा नेपाल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा में स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के नियमित संचालन को लेकर आगामी 8 दिसंबर दिन शुक्रवार को जिले के समस्त उद्योगी, व्यवसाई, नागरिक समाज, बुद्धिजीवी और राजनीतिज्ञों ने बड़े आंदोलन को अंजाम देने का मन बना लिया है। आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को भैरहवा कस्बे के देवकोटा चौक से बुद्ध चौक तक एक बड़ी रैली निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में आंदोलनकारियों की उपस्थिति का अनुमान है। सिद्धार्थ संज्जाल रूपंदेही के तत्वावधान में किए जा रहे शांति पूर्ण आंदोलन में संपूर्ण नागरिक समाज, बुद्धिजीवी, उद्योगी, व्यवसाई, राजनीतिज्ञ समेत सभी नागरिकों को आंदोलन को समर्थन देने का आह्वान किया गया है। इस संबंध में आज पुनः भैरहवा के नान्स होटल में सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन और अन्य संघ, संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। आज की बैठक में रूपंदेही जिले के सभी 22 संघ, संगठनों ने आंदोलन को समर्थन देने का वादा किया ।

बता दें कि गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट का उद्घाटन 16 मई 2022 को प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ था। तब से इस अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर नियमित उड़ाने नहीं हुई। इसी को लेकर यहां के उद्योगी व्यवसाई आंदोलन के लिए लामबंद हैं। सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन द्वारा आयोजित इस आंदोलन के संबंध में भैरहवा स्थित मेडिसिन डिस्टीब्यूटर गोपाल भंडारी ने कहा कि इनकी मांग पूरी तरह जायज है। पर इसके लिए भारत सरकार पर दोष लगाना विल्कुल गलत है। गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट को नियमित रूप से संचालित न का मुख्य कारण नेपाल के राजनीतिज्ञ और ब्यूरोक्रेट्स हैं। इस तराई और पिछड़े क्षेत्र का विकास नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग काठमांडू के विकास के साथ-साथ सिर्फ अपना विकास ही चाहते हैं। जिससे इनको व्यक्तिगत रूप से लाभ होता रहे। भारत सरकार तो हमेशा नेपाल के खुशहाली और बहबूदी के लिए सब कुछ न्यौछावर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। चाहे वो कोरोना काल हो या फिर दैबी आपदा, हर समय भारत नेपाल के साथ-साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का काम करता है।

सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन की आज हुई बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स भैरहवा के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ, सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन के अध्यक्ष अनिल ज्ञवाली, सचिव संजय बजिमय,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ, पूरन श्रेष्ठ,डॉ शांत कुमार शर्मा, नारायण प्रसाद भंडारी,खीम बहादुर खत्री, सचिन रोक्का, मधुसूदन आर्याल,राम मिलन यादव, लक्ष्मी अधिकारी, सुरेन्द्र प्रसाद पांडे, कृष्ण प्रसाद पांडे, नेपाल-भारत मैत्री संघ भैरहवा ‌के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता, नेपाल-भारत मैत्री संघ बेलहिया उप शाखा के अध्यक्ष पशुपति कांदू, संतोष शुक्ला,राम अवध गुप्ता, बिंदू न्योपाने, अब्दुल कयूम,प्रभू यादव समेत बड़ी संख्या में उद्योगी व्यवसाई मौजूद रहे।

International

बड़ा फैसलाः खून-पानी साथ नहीं बह सकता, पाकिस्तान का पानी बंद

बिना आर-पार की लड़ाई नहीं खत्म हो सकता आतंकवाद 48 घंटे में वापस जाएं पाकिस्तानी, साथ रहना संभव नहीं नया लुक संवाददाता पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत […]

Read More
International

घुसपैठियों के लिए आसान लांचिंग पैड नेपाल बॉर्डर के मदरसे

संजय सक्सेना लखनऊ। पड़ोसी राज्य नेपाल, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।वैसे तो नेपाल के भारत से हमेशा प्रगाण संबंध रहे हैं,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चीन की भी दखलंदाजी वहां बढ़ी है। चीन के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं। भौगालिक रूप से देखा जाये तो चीन और […]

Read More
International

12 हजार 500 साल बाद लौटा डायर वुल्फ विज्ञान की जीत या प्रकृति से खिलवाड़?

अजय कुमार अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने विज्ञान की दुनिया में ऐसा प्रयोग कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कल्पना का विषय माना जाता था। कंपनी का दावा है कि उसने करीब 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ प्रजाति को वापस धरती पर लाने में सफलता हासिल कर ली है। […]

Read More