- बाबर आजम ने छोड़ दी कप्तानी तो महिला टीम ने बनाई अजेय बढ़त
- न्यूजीलैंड को हराकर 2-0 से मुकाबले में हुई बहुत आगे
डुनेडिन। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की अगुआई में भारत आई पाकिस्तानी टीम भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपनी छाप जरूर छोड़ दी। इसी बीच पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को दूसरा टी-20 मुकाबला 10 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
पाकिस्तान टीम ने आज यहां टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 137 रन बनाया। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर शावाल जुल्फिकार सात रन के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका। वहीं मुनीबा अली 35 रन बनाकर आउट हुईं। आलिया रियाज ने नाबाद 32 रन बनाये और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने 21 रन का योगदान दिया।