भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से हावडा जाने वाली 12074 जनशताब्दी एक्सप्रेस को पहिये से ब्रेक बाइंडिंग के कारण गुरुवार को कटक स्टेशन पर 45 मिनट तक रोके रखा गया।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह साढ़े छह बजे से सवा सात बजे तक कटक स्टेशन पर रोका गया। पहिये से ब्रेक हटाने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। अधिकारियों ने ट्रेन के कोच में किसी भी तरह की आग लगने की रिपोर्टों से इनकार किया है। (वार्ता)