नई दिल्ली । सोमवार को जारी हुए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की वार्षिक अपराध रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,45,256 मामले दर्ज किया गया है। जो 2021 (4,28,278 मामले) की तुलना में 4.0% की वृद्धि दर्शाता है।
हर एक घंटे पर 51 FIR दर्ज की जाती हैं। NCRB की वार्षिक अपराध रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है। कि प्रति लाख आबादी पर महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर 66.4 थी, जबकि ऐसे मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने की दर 75.8 थी। (BNE)