सुनहरे भविष्य के लिए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी: DM

  • पल्स पोलियो अभियान के पूर्व निकाली गई जन जागरूकता रैली

नन्हे खान

देवरिया। पल्स पोलियो अभियान के पूर्व जनजागरूकता के लिए राजकीय इंटर कालेज परिसर से गुरूवार को रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली राजकीय इंटर कालेज परिसर से कोतवाली रोड, जिलाधिकारी आवास और सिविल लाइन रोड होते हुए कचहरी चौराहा पहुंची। वहां से रोडवेज और महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज होते हुए CMO कार्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को 10 दिसंबर को बूथों पर ले जाकर पोलियो से बचाव की दवा अवश्य पिलाएं। इस अभियान में  सभी की सहभागिता जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सेहतमंद जिदगी व सुनहरे भविष्य के लिए पोलियो की दवा पिलाना जरूरी आवश्यक है। दवा पिलाने से बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

CMO डॉ राजेश झा ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सुपरवाइजर, मॉनिटर सहित अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है। अभियान के दौरान जिले के पांच साल से कम उम्र के 5.15 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये कुल 944 टीम गठित की गयी हैं। अभियान की सफलता के लिये 115 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये 326 पर्यवेक्षक कार्य करेंगे। ईंट भट्ठों के आस-पास रहने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये 45 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। इस अवसर पर DIO डॉ संजय गुप्ता, डीपीओ कृष्णकांत राय, DTO सुरेंद्र चौधरी, डॉ आरपी यादव, DPM पूनम, यूनिसेफ के DMC डॉ अरशद जमाल और एआरओ राकेश चंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

एक टीम को 80 घरों का लक्ष्य

अर्बन क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सुनीता मिश्रा ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए अभियान के दौरान एक टीम को प्रतिदिन  80 घरों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी हैं। सुपरवाइजर को प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट भी देनी है।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More