- पल्स पोलियो अभियान के पूर्व निकाली गई जन जागरूकता रैली
नन्हे खान
देवरिया। पल्स पोलियो अभियान के पूर्व जनजागरूकता के लिए राजकीय इंटर कालेज परिसर से गुरूवार को रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली राजकीय इंटर कालेज परिसर से कोतवाली रोड, जिलाधिकारी आवास और सिविल लाइन रोड होते हुए कचहरी चौराहा पहुंची। वहां से रोडवेज और महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज होते हुए CMO कार्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को 10 दिसंबर को बूथों पर ले जाकर पोलियो से बचाव की दवा अवश्य पिलाएं। इस अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सेहतमंद जिदगी व सुनहरे भविष्य के लिए पोलियो की दवा पिलाना जरूरी आवश्यक है। दवा पिलाने से बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।
CMO डॉ राजेश झा ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सुपरवाइजर, मॉनिटर सहित अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है। अभियान के दौरान जिले के पांच साल से कम उम्र के 5.15 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये कुल 944 टीम गठित की गयी हैं। अभियान की सफलता के लिये 115 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये 326 पर्यवेक्षक कार्य करेंगे। ईंट भट्ठों के आस-पास रहने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये 45 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। इस अवसर पर DIO डॉ संजय गुप्ता, डीपीओ कृष्णकांत राय, DTO सुरेंद्र चौधरी, डॉ आरपी यादव, DPM पूनम, यूनिसेफ के DMC डॉ अरशद जमाल और एआरओ राकेश चंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
एक टीम को 80 घरों का लक्ष्य
अर्बन क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सुनीता मिश्रा ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए अभियान के दौरान एक टीम को प्रतिदिन 80 घरों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी हैं। सुपरवाइजर को प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट भी देनी है।