
बिल्हौर। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बरेली ऋषी पाण्डे के निर्देशन RPF ट्रेनों का समयपालन दुरुस्त करने के क्रम में बुधवार को ट्रेनों में अधिक चैनपुलिंग से प्रभावित क्षेत्र कल्याणपुर- बिल्हौर रेलखंड में चैनपुलिंग रोकथाम हेतु निरीक्षक ओपी मीणा के सुपरविजन में RPF स्टाफ द्वारा एम्बुस लगाकर ट्रेनों को सकुशल पास करवाया गया तथा बिल्हौर, उत्तरीपुरा, बर्राजपुर स्टेशनों से कोचिंग पढ़ने के लिए समूह में ट्रेन से कानपुर आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को कल्याणपुर स्टेशन के पास ही स्थित कोचिंग संस्थान दस्तक क्लासेज व आदर्श एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट में जाकर ट्रेनों में अकारण चैनपुलिंग, यात्रियों से अभद्रता व पत्थर बाजी न करने लिए कहा गया, साथ ही ट्रेन के पायदान व दरवाजों पर खड़े होने के लिए भी मना किया।
IPF पुलिस अधिकारियों ने महिला व विकलांग कोचों में अनाधिकृत यात्रा न करने के साथ उक्त अपराधो के कानूनी प्रावधानों के बाबत भी जागरूक किया। RPF पुलिस अधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में कोई यदि कोई छात्र या अन्य यात्री अकारण ट्रेन में चैनपुलिंग करता हुआ पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसका अभियान लगातार जारी रहेगा।