लखनऊ। देश व प्रदेश में संगीन वारदात होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। वैशाली जिले में पातेपुर प्रखंड नवसृजित थाना महिसौर क्षेत्र स्थित अजीतपुर चांदे पंचायत के उप मुखिया पति मैनैजर सहनी की बाइक सवार बदमाशों ने मरूई चौक के निकट गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर रोड बहुआरा के निकट शव को रोड पर रखकर जाम कर दिया।
कार रोकते ही बदमाशों ने चलाई गोली
बताया जाता है कि मैनेजर सहनी अपने किसी रिश्तेदार महिला को अपनी कार से गुरुवार के देर रात किसी रिश्तेदार को पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान बहुआरा हरिप्रसाद मरूई चौक के निकट एक बाइक पर सवार तो बदमाशों ने उन्हें कर रोकने का इशारा किया। मैनेजर सहनी जैसे ही कार रोकी बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी। मैनेजर सहनी को सीने में तीन गोली मारी गई है। घायल अवस्था में आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें पटना ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जंदाहा में उनकी मौत हो गई।
शव को सड़क पर रख लोगों ने किया चक्का जाम
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह महुआ ताजपुर रोड को बहुआरा के निकट रोड पर शव रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी एवं प्रीत परिवार को न्याय दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं। इस दौरान कई किलोमीटर तक पूरा यातायात बाधित हो गया।
बदमाशों की पहचान कर ली गई है,
इस दौरान महिसौर थाना एवं पातेपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान काफी संख्या में वहां मौजूद लोग बदमाशों की गिरफ्तारी एवं प्रीत परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि महिसौर थाना अंतर्गत मरुई चौक के निकट बहुआरा रोड में दो बदमाशों के द्वारा अजीतपुर चांद निवासी राजू सहनी के पुत्र मैनेजर सहनी को गोली मारकर हत्या कर देने की घटना घटित हुई है। पटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।