
मोगा। पंजाब के मोगा जिले के मांगेवाला गांव की एक कबड्डी खिलाड़ी की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका शिनाख्त जसबीर कौर के रूप में की गई है। वह दो माह की गर्भवती थी। हादसे के वक्त वह अपने ससुर रणजीत सिंह के साथ स्कूटी पर तलवंडी भाई में एक कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही थी।
रास्ते में आगे जा रही मिट्टी से भरी टैक्टर ट्रॉली से आगे निकलते वक्त उसकी स्कूटी अचानक सामने आये एक गढ्डे में गिर गई। इस दौरान दोनों ही नीचे गिर गये लेकिन जसबीर टैक्टर टॉली के टायरों की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।(वार्ता)