बरेली-नैनीताल हाइवे पर टैंकर में घुसी कार, आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली-नैनीताल हाइवे पर डंपर से टक्कराने से कार में आग लग गई है, जिससे कार में सवार सभी आठ लोग जिंदा जलकर मर गए। बरेली में भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। बरेली से बहेड़ी की ओर जा रही कार का टायर फटने के बाद डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर से आ रहे डंपर में जा घुसी। धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लगने से कार सवार सभी आठ लोग जिंदा जलकर मर गए। फायर टीम ने बमुश्किल आग बुझाकर वाहनों को हटाया। बहेड़ी निवासी सुमित गुप्ता की कार बुकिंग में चलती है।

बताते हैं कि बहेड़ी के नरायण नगला निवासी फुरकान ने बरेली के लिए कार की बुकिंग कराई थी। बहेड़ी के मोहल्ला जाम निवासी उवैस की बरात बरेली नगर में फहम लॉन में आई थी। इसी बरात में आने के लिए कार बुक कराई गई थी। बरात से ये लोग देर रात वापस बहेड़ी लौट रहे थे। बताते हैं कि भोजीपुरा थाने से आगे बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में चली गई। कार सामने से आ रहे डंपर में जाकर टकरा गई। जोरदार आवाज हुई और कार में आग लग गई। कार को डंपर करीब 25 मीटर घसीटता हुआ ले गया। इससे डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई। डंपर ड्राइवर और हेल्पर घबराहट में कूदकर फरार हो गए। दूसरे वाहनों से जा रहे लोगों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब आधा घंटे में दमकल पहुंची।

सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा के साथ ही सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा मौके पर पहुंचे। मुश्किल से आग पर काबू किया गया। सभी कार सवारों के जल जाने की स्थिति में लोगों की संख्या और पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में पता चला कि भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। रविवार भोर तक उनकी पहचान होती रही। हादसे में इरफान पुत्र भूरे निवासी मितापुर,आरिफ (24) पुत्र मन्नी,शादाब (10) पुत्र अब्दुल माजिद,आसिफ (22) पुत्र शमीम आलिम (22) पुत्र जाहिद अली, अय्यूब (36) पुत्र यूनिस,मुन्ने (60) पुत्र इस्माइल और आसिफ (28) पुत्र यूसुफ की मौत हो गयी।(वार्ता)

Raj Dharm UP

SGPGI इलाके में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ एक लाख का इनामी लुटेरा

इससे पहले चार बदमाशों को दबोच चुकी है पुलिस, अबकी बार हुई मुठभेड़ विकासनगर क्षेत्र सर्राफा कारोबारी के मुनीम से छह लाख रुपए की हुई थी लूट ए अहमद सौदागर लखनऊ। SGPGI थाना क्षेत्र में बुधवार शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों और एसटीएफ के बीच  मुठभेड़ हो गई। पुलिस की […]

Read More
Raj Dharm UP

एक बार फिर खुली कानून-व्यवस्था की पोलः खबर पढ़कर फट जाएगा कलेजा

सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के तीन सगे भाइयों को भून डाला मामूली विवाद में हुआ खौफनाक मंजर एक ही परिवार मे तीन लोगों की हत्या से दहला जनपद फतेहपुर अखरी गांव में हुई घटना का मामला, पुलिस मौके पर ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के फतेहपुर जिले में फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

तैयारी: सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे आटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर कसेगा शिकंजा

इतनी घटनाओं के बाद भी लखनऊ कमिश्नरेट की नहीं टूटी कुम्भकरणी नींद महिलाओं एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी उन्नाव ने शुरू की पहल ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बहू बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की नींद नहीं टूटी, लेकिन […]

Read More