डरबन। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरु हो रही तीन मैचों की T20 श्रृखंला में उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन के लिये तैयार हैं। मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने कहा कि युवा टीम जोश से लबरेज हैं और मौका मिलने पर टीम का हर सदस्य बेहतरीन प्रदर्शन को लालयित दिख रहा है। उन्होने कहा कि टीम के पास सात गेंदबाजों के विकल्प है हालांकि मौका मिलने पर उनका इस्तेमाल किया जायेगा। धाकड़ रिंकू सिंह और जितेश शर्मा से कहा गया है कि वह टीम की जरुरत को ध्यान में रखकर अपना प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।
उन्होने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर बल्लेबाज खेल का लुफ्त उठायेंगे। उन्हे भी कप्तान के तौर पर विदेश में खेली जा रही श्रृखंला के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार है और वह रोमांचित हैं। अगले साल होने वाले T20 विश्वकप की तैयारियों के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि कहने को तो भारतीय टीम के पास अभ्यास के लिये गिनती के ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले है मगर IPL प्रतिभाशाली खिलाडियों को तलाशने और तराशने का एक उपयुक्त मंच साबित होगा जिसमें हर टीम को 14 मुकाबले खेलने का अवसर मिलेगा। (वार्ता)