जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर सहित अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मामले के दोनों शूटर रोहित राठौड़ एवं नितिन फौजी और फरारी के दौरान इनकी मदद करने वाले आरोपी उदम सिंह सैन को शनिवार देर रात चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें राजस्थान लाया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।
जोसेफ ने बताया कि गत पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की हत्या के बाद ये दोनों शूटर जयपुर शहर से फरार होने में सफल हो गए थे। इसके बाद आरोपियों को चिह्नीकरण एवं दस्तयाब करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी लेकिन पुलिस को कुछ तकनीकी इनपुट मिले और उसकी मदद से उनका सुराग ढूंढते हुए पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन सात दिसंबर तक पुलिस टीम दोनों आरोपियों से छह या आठ घंटे पीछे थी। इस बीच एसआईटी के पास अहम सूचना मिली कि आरोपियों को डीडवाना में देखा गया है। इससे पहले इन आरोपियों को जयपुर शहर में अन्य लोगों द्वारा क्या सुविधाएं दी गई, ये कहां कहां गए, कहां रुके, कहां खाना खाया और कौन से वाहन का उपयोग किया गया इन सबका अनुसंधान किया गया जो रिकार्ड में आ गया। इससे भी मदद मिली और आरोपियों को पकड़ने का काम भी जारी रहा।
उन्होंने बताया कि दोनो शूटर डीडवाना से एक टैक्सी लेकर सुजानगढ़ पहुंचकर वहां से दिल्ली जाने वाली वाल्वो बस में सवार हो गए और बाद में धारुहेड़ा उतरकर ऑटो के माध्यम से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन जाकर सायं करीब 4:40 बजे रवाना होकर हिसार पहुंच गए जहां उदम सिंह निवासी हिसार के साथ टैक्सी लेकर मनाली पहुंचे और वहां दो दिन होटल में रुके और नौ दिसंबर सायं करीब पांच-छह बजे चंडीगढ़ आ गए और वहां होटल कमल पैलेस सैक्टर 22 ए में रुके। इस दौरान रात करीब आठ बजे तीनों को पकड़ लिया गया। जोसेफ ने बताया कि पुलिस का अब मकसद इस हत्याकांड के पीछे जिसका हाथ है और जिसने यह तैयार किया है उन तक पहुंचना और उन्हें कानून के सामने लाने का है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की सभी सूचनाओं को कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम कर रही है और इस मामले को एनआईए को सौंपने से पहले यह सारा काम कर लिया जायेगा।(वार्ता)