
श्रीनगर। संविधान के अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को “घर में नजरबंद” कर दिया गया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है।
PDP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाए जाने से पहले ही, पुलिस ने PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास के दरवाजे सील कर दिए हैं और उन्हें अवैध रूप से नजरबंद कर दिया है। इस पोस्ट के साथ बंद दरवाजों की तस्वीरें भी साझा की गईं।(वार्ता)