
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
ठूठीबारी/महराजगंज।भारत-नेपाल सीमा पर आये दिन तस्करी का मामला सामने आता रहता है। ठूठीबारी कोतवाली और एसएसबी के संयुक्त टीम ने नेपाल से आ रहे दो ट्राली कबाड़ को पकड कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि नेपाल से भारत में हो रही तस्करी के खिलाफ ठूठीबारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर पर लदे कबाड़ को पकड़ा है। जिसके साथ दो चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कबाड़ की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
ठूठीबारी थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि आज उनके नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की एक संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया एसएसबी रोड के पास जांच की जा रही थी। इसी दौरान नेपाल से आ रहे कबाड़ लादे दो ट्रैक्टर ट्राली को रोककर जांच की गई। जिस पर अवैध रूप से नेपाल से आ रहा प्लास्टिक, कपड़े, पॉलीथीन स्क्रैप बरामद हुआ। इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए कबाड़ को जांच के बाद नियमानुसार सीजर बनाकर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर लगातार गश्त व जांच की जा रही है। अवैध गतिविधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जांच टीम में कोतवाली के उप निरीक्षक मो० इस्माइल खां, कांस्टेबल अवधेश यादव, मनोहर यादव तथा एसएसबी के निरीक्षक खेजमंग, एएसआई बबूल शर्मा, हेड कांस्टेबल विपुल चंद्र राय, कांस्टेबल पंकज गुप्ता, चालक मंगल राय शामिल रहे।