लोकसभा में दो दर्शकों के कूदने पर विपक्ष ने किया राज्यसभा में बहिर्गमन

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को दर्शकदीर्घा से दो लोगों के कूदने का मामला राज्यसभा में उठाते हुये विपक्ष विशेषकर कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने और गृह मंत्री से इस पर जबाव देने की मांग करते हुये बहिर्गमन किया। भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को इस घटना की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने संसद के सुरक्षा निदेशक को बुलाकर पूरी जानकारी ली है। दोनों लोगों को सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। सुरक्षा निदेशक को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा गया है और सदन के आज उठने से पहले सदस्यों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी जायेगी।

इस पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कुछ कहा लेकिन अधिक शोरगुल के कारण सुना नहीं जा सका। इसके बाद सभापति ने सदस्यों को शांत रहने और अपनी अपनी सीटों पर बैठने के लिए कह कर सदन की कार्यवाही शुरू कर दी। इसी दौरान केन्द्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2023 सदन में पेश किया गया और उस पर चर्चा शुरू हो गयी। चर्चा के करीब 40 मिनट तक चलने के बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में आये और इस मुद्दे को उठाने लगे। सभापति ने उनको अपनी बात रखने की अनुमति दी। इस पर खड़गे ने कहा,कि  लोकसभा और राज्यसभा एक ही भवन में है इसलिए यह मामला हमसे भी जुड़ा हुआ है। इस मामले को यहां उठाया गया है लेकिन सभापति ने सदन की कार्यवाही चलाने की अनुमति दी है जबकि सदस्यों ने इसको स्थगित करने की मांग की है। यह गंभीर मामला है। यह सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।

इसके बाद विपक्षी सदस्य विशेषकर कांग्रेस के सदस्य शोरशराबा करने लगे। इस पर  धनखड़ ने कहा कि लोकसभा में कार्यवाही चल रही है और विपक्ष राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग कर रहा है। इस पर खड़गे ने कहा कि दोनों सदन एक ही भवन में है और आग यदि वहां लगेगी तो यहां भी लगेगी। इस घटना के संबंध में पर्याप्त जानकारी नहीं दी जा रही है इसलिए सदन की कार्यवाही स्थगित की जानी चाहिए। इस पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस इस घटना का राजनीतिकरण कर रही है जबकि विपक्ष का रवैया देश को एकजुटता का संदेश देने वाला होना चाहिए। इसके बाद भी सदन में विधेयक पर चर्चा जारी रही और कांग्रेस के सदस्य बहिर्गमन कर गये। (वार्ता)

Delhi

हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) ने हर्षोल्लास से मनाया तीज महोत्सव

10 अगस्त 2024, नई दिल्ली: हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा), जो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बल-परिवारों के कल्याण के लिए कार्यरत है, ने आज हरियाली तीज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया। इस भव्य आयोजन की मेज़बानी 22वीं वाहिनी, आईटीबीपी, तिगड़ी कैंप, नई दिल्ली में की गई। इस खास मौके पर ‘हावा’ की सदस्यों […]

Read More
Delhi

भारत की समग्र राष्ट्रीय शक्ति में योगदान देंगी बजट की प्राथमिकताएं: जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ऐसा बजट पेश करने के लिए बधाई दी, जो विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाता है और एनडीए सरकार को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने वाले लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि बजट […]

Read More
Delhi

लोकसभा चुनाव में हार के बाद उत्तर प्रदेश में बढ़ी योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें, नेतृत्व परिवर्तन की लगी अटकलें

नौकरशाही पर निरंकुश और अराजक होने का आरोप नया लुक ब्यूरो, नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा को तगड़ा झटका लगने के बाद अब राज्य की सियासत गर्मा गई है। नतीजों के बाद भाजपा के अंदरखाने की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध के सुर बुंलद हो गए है। योगी […]

Read More