
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा में स्थित गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के नियमित संचालन को लेकर आज दूसरे दिन भी आंदोलनकारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। सिद्धार्थ संज्जाल एसोसिएशन रूपंदेही के तत्वावधान में किए जा रहे शांति पूर्ण आंदोलन में संपूर्ण नागरिक समाज, बुद्धिजीवी, उद्योगी, व्यवसाई, राजनीतिज्ञ समेत सभी नागरिकों ने आंदोलन को समर्थन देने का फैसला कर आज चौथे दिन भी एअरपोर्ट पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस अवसर धरना-प्रदर्शन में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ संज्जाल एसोसिएशन रूपंदेही के वरिष्ठ सदस्य हरी सेठिया ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगों को जब तक सरकार पूरा नहीं करेगी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो भैरहवा डोमेस्टिक एअरपोर्ट तथा भैरहवा भंसार कार्यालय ठप करने के अलावा बार्डर पर भारतीय मालवाहक वाहनों को भी रोक दिया जाएगा।
अब यह लडाई आर-पार की होगी क्योंकि यहां की लाखों जनता के पेट और रोजी-रोटी का सवाल है। उन्होंने कहा कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड नवलपरासी दौरे पर आए थे। इस प्रकरण पर उन्होंने भी संज्ञान लिया है समझा जाता है एक दो दिन में उनके तरफ से किसी सकारात्मक सूचना आने की उम्मीद जताई गई है। इस संबंध लुंबिनी प्रदेश के क्षेत्र नंबर 5 की विधायक हेमा बेलबासे ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस विमान स्थल का संचालन शुरू कराना चाहिए ताकि लोगों को इस बड़ी समस्या से निजात मिल सके।
इसके पूर्ण रूप से संचालित न होने से यहां के उद्योगी, व्यवसाई, किसान, होटल व्यवसाई, पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ा है जिससे यहां बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है। आंदोलनकारियों की मांगों पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जनहित और उद्योग, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट से उड़ान तत्काल प्रभाव से शुरू करना चाहिए। इसके नियमित संचालन के लिए प्रधानमंत्री जी को स्वयं पहल करना चाहिए। बता दें कि गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट का उद्घाटन 16 मई 2022 को प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ था। तब से इस अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर नियमित उड़ाने नहीं हुई। इसी को लेकर यहां के उद्योगी व्यवसाई लामबंद हैं।