भय और आतंक नहीं, विकास और संगीत की सुर लहरियों की भूमि बन गया है आजमगढ़ : योगी

  • खुशहाली, सुरक्षा, समृद्धि और विकसित भारत ही ‘मोदी की गारंटी’ है : योगी आदित्यनाथ
  • आजमगढ़ के अकबेलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी
  • मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र
  • बच्चों का कराया अन्नप्राशन संस्कार, धात्री महिलाओं को दी पोषण पोटली
  • बोले सीएम- आजमगढ़ का हुआ है भाग्योदय, जनवरी में बनकर तैयार हो जाएगा विश्वविद्यालय

आजमगढ़। देश और प्रदेश में खुशहाली, सुरक्षा, समृद्धि के साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है। ये शत प्रतिशत क्रियान्वित होने वाली गारंटी है, यानी जो कहा वो करके दिखाया। इसके बाद हम सभी भारतीयों का संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश, दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बने। इसके लिए आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां आजमगढ़ के अकबेलपुर ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कही।

CM ने सभी से किया यात्रा में जुड़ने का आह्वान

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में देश में हुए परिवर्तन को हर व्यक्ति महसूस करता है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, विकास की बड़ी योजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, महिला और नौजवानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शत प्रतिशत जनता को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 526 वीडियो वैन भी इस कार्य में लगाये गये हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल, योजनाओं के फॉर्म, स्वास्थ्य मेले आदि का आयोजन हो रहा है। सीएम योगी ने सभी से इस यात्रा में जुड़ने और योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

वास्तविक धरातल पर उतर रही हैं कल्पनाएं

योगी ने कहा कि पहले जो कल्पनाएं थीं वो आज वास्तविक धरातल पर उतर रही हैं। प्रदेश में अबतक 55 लाख गरीबों के लिए घर बनाये गये हैं। 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। हर गरीब को अगले 5 साल तक फ्री राशन की सुविधा दी जा रही है। ये सब ‘मोदी की गारंटी’ है।

आजमगढ़ का हो रहा भाग्योदय

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में विकास तेज गति से दौड़ता दिख रहा है। यहां निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य जनवरी में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, संगीत महाविद्यालय, एयरपोर्ट जैसी योजनाएं आजमगढ़ का भाग्योदय करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि हर चेहरे पर खुशहाली और हर गरीब की सुनवाई और उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए, यही मोदी की गारंटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में आज भय और आतंक नहीं बल्कि विकास और संगीत की सुंदर लहरियां गूंज रही हैं। डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती के साथ जनता के हितों की रक्षा करने के लिए आई है। प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश होने जा रहा है, जिससे रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की चर्चा करते हुए कहा कि जिन्हें योजनाओं का लाभ अबतक नहीं मिला है उनके लिए ही इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

लाभार्थियों ने मंच से अपने अनुभवों को किया साझा

इससे पहले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मंच से अपने अनुभवों को साझा किया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभाथियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किया। वहीं अपने उद्बोधन से पहले मुख्यमंत्री ने यहां आए छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। साथ ही धात्री महिलाओं को पोषण पोटली भी वितरित की। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने आजमगढ़ के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ब्लैक पॉटरी का भी अवलोकन किया। उपस्थित समूह के साथ मुख्यमंत्री ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भरऔर विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, यशवंत सिंह, रामसूरत राजभर, विक्रांत सिंह, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद नीलम सोनकर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Raj Dharm UP

मंत्री के सामने गेंहूं बेचकर सामने ही डिजिटल भुगतान पाकर खिल उठे किसानों के चेहरे

मोहनलालगंज मंडी में केंद्रीय मंत्री ने किसानों से की सीधी बातचीत योगी से मुलाकात के बाद पीएम सूर्य योजना की तारीफ करने से भी नहीं चूके नया लुक संवाददाता लखनऊ। राजधानी पहुंचे केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने मोहनलालगंज मंडी का दौरा किया। वहां मंत्री ने गेहूं खरीद प्रक्रिया देखने […]

Read More
Raj Dharm UP

SGPGI इलाके में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ एक लाख का इनामी लुटेरा

इससे पहले चार बदमाशों को दबोच चुकी है पुलिस, अबकी बार हुई मुठभेड़ विकासनगर क्षेत्र सर्राफा कारोबारी के मुनीम से छह लाख रुपए की हुई थी लूट ए अहमद सौदागर लखनऊ। SGPGI थाना क्षेत्र में बुधवार शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों और एसटीएफ के बीच  मुठभेड़ हो गई। पुलिस की […]

Read More
Raj Dharm UP

एक बार फिर खुली कानून-व्यवस्था की पोलः खबर पढ़कर फट जाएगा कलेजा

सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के तीन सगे भाइयों को भून डाला मामूली विवाद में हुआ खौफनाक मंजर एक ही परिवार मे तीन लोगों की हत्या से दहला जनपद फतेहपुर अखरी गांव में हुई घटना का मामला, पुलिस मौके पर ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के फतेहपुर जिले में फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र […]

Read More