
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज जनपद के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 61 जोड़ों की शादी बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई जिसमें कई धर्म के लोग एक साथ वैवाहिक बंधन में बंधे। बता दें कि मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से प्रत्येक जोड़ो पर 51 हजार खर्च किए जाते हैं जिसमें 35 हजार रुपए नव विवाहित लड़की के खाते में अनुदान स्वरूप जाता है और 10 हजार के समान भी दिए जाते हैं।
बाकी 6 हजार में बारातियों के लिए भोजन एवं शामियाना की व्यवस्था कराई जाती है। इसी के तहत आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में गरीब परिवारों के लड़कियों की शादी उनकी जाति धर्म के अनुसार पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े धूमधाम से कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।