
पर्थ। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पर्थ टेस्ट में अपने पहले ही मैच में छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। शाहीन अफरीदी और खुर्रम शहजाद के स्थान पर गेंदबाजी करने आये जमाल ने अनुशासन का परिचय देते हुये 111 रन खर्च कर आस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जमाल ने अपने तीसरे स्पैल में ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर को आउट किया। शान मसूद के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किये गये जमाल ने टीम प्रबंधन के फैसले को सही करार दिया। (वार्ता)