राजकीय ITI लखनऊ कैम्पस ड्राइव में 37 महिला अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

  • 21 दिसम्बर को राजकीय ITI  में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला

लखनऊ। योगी सरकार रोजगार मेला के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में 21 दिसम्बर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बृहद रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में हिन्दूस्तान यूनीलीवर लि0 सूमेरपुर, हमीरपुर, उ0प्र0 द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 37 महिला अभ्यर्थियों को 10,000 से 12,000 प्रति माह एवं अन्य सुविधाओं पर परमानेंट जॉब ऑफर दिए गए।

60 से अधिक कम्पनियां देंगी रोजगार

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 60 से अधिक कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। रोजगार मेले में 6000 से अधिक रिक्तिया होंगी। जिन अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 से 40 तथा कौशल विकास प्रशिक्षण, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं बी-टेक पास है वे ही रोजगार मेले में ही प्रतिभाग कर सकते है। वेतन 7700 से 27400 रुपए प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दी जायेंगी। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम ए खाँ ने बताया कि इच्छु अभ्यर्थी 21 दिसम्बर, 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि/विधायक, लखनऊ, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उप्र एवं मिशन निदेशक, उप्र कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गरिमागयी उपस्थिति रहेगी।

Raj Dharm UP

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी, 2025 तक होंगे विविध कार्यक्रम

कार्यक्रम की थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के चयन की कार्यवाही यथाशीघ्र करायी जाये पूर्ण अभियान में युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था लखनऊ । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘उत्तर प्रदेश दिवस: 2025’ की तैयारियों की समीक्षा के […]

Read More
Raj Dharm UP

विकास के आयामों को बंद करती थीं पिछली सरकारें, डबल इंजन सरकार कर रही नव सृजन : योगी

नए साल में नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री 1533 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया  : CM गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें जहां विकास के आयामों, उद्योगों, कारखानों को बंद करने और उन्हें बेचने में लगी रहती थीं, वहीं भाजपा […]

Read More
Raj Dharm UP

भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य

जीरो टालरेंस की नीति को अपनाते हुए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से किया गया संबद्ध संविदा पर तैनात लिपिक की मौत के मामले की भी होगी जाँच लिपिक के परिवार ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ना के लगाए हैं आरोप लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप में अयोध्या के राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य […]

Read More