लखनऊ। विधायक आपके द्वारा जनसुनवाई चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सरोजिनी नगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की टीम ने सरोजिनी नगर बिजनौर के गांव गांधीनगर में शिविर लगा। कार्यक्रम की शुरुआत सपेरा जनजातिसमुदाय ने अपनी धुन व बीन के संगीत के साथस्वागत कर की। वहां के निवासी अनुसूचित जनजाति के ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित प्रार्थनापत्र लेकर शीघ्र ही उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया । गांव के मेधावी बच्चों को साइकिल व अन्य तोहफे प्रदान किए गए। गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए तारा शक्ति सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया।
आज गांधीनगर अनुसूचित जनजाति सपेरा और मुसहर जनजातियों के बीच सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया। हाई स्कूल और इंटर परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले मेधावी बच्चों को साइकिल और समय प्रबंधन सिखाती घड़ी भेट स्वरूप दी गई ।विधायक आपके द्वार जनसुनवाई के माध्यम से लोगों के घर और मोहल्ले में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने की इस पहल से ग्रामवासी बहुत ही खुश हुए। गांव की सभी महिलाओं ने एक सामुदायिक शौचालय बनवाए जाने की मांग रखी। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के तहत सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया।
जिससे महिलाओं ने खुश होकर एक दूसरे को बधाई दी और लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की ।सरोजिनी नगर के अन्य समूहके तारा शक्ति सिलाई सेंट्रोरो द्वारा बनाए गए कपड़े के थैलों का वितरण किया गया ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके। कार्यक्रम में पार्षद केएन सिंह, शिक्षक एवं समाजसेवी रीना त्रिपाठी, भाजपा नेत्री नेहा सिंह, कार्यक्रम प्रभारी नाहर सिंह, आनंद जोशी,बी त्रिपाठी, पूर्व ग्राम प्रधान अजय अवस्थी तथा सोमनाथ जी और राजकुमार, सचिन नाथ,विश्वनाथ विनोद नाथ, मोनी देवी,मोहिनी देवी वर्षा देवी ,रचना देवी सहित गांव के सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।