मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा की आने वाली फिल्म मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। रवि तेजा पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में रवि तेजा का शानदार लुक देखने को मिला है।
हरीश शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर रवि तेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। पोस्टर में रवि तेजा ब्लैक टी-शर्ट, ब्राउन जैकेट, ब्लैक शेड्स लगाए बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए रवि तेजा ने कैप्शन में लिखा, नाम तो सुना होगा..मेरे पसंदीदा अमिताभ बच्चन साहब के नाम वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।(वार्ता)