श्रीलंका और यूरोप के संसदीय प्रतिनिधिमंडलों ने की विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात

शाश्वत तिवारी

श्रीलंकाई संसद के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और निवेश एवं पर्यटन जैसे विषयों पर बातचीत के साथ ही भारत की सहायता से श्रीलंका में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा स्पीकर महिंदा यापा अबेवर्धना के नेतृत्व में श्रीलंकाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अच्छी बातचीत हुई। श्रीलंका के आर्थिक सुधार में भारत की सहायता के बारे में व्यक्त की गई गर्मजोशी भरी भावनाओं की सराहना करता हूं। निवेश, पर्यटन, परियोजनाओं तथा लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की।

इसके साथ ही यूरोपीय संसद के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की और भूराजनीतिक स्थिति, आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा तथा डिजिटल संवेदनशीलता जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा भारत दौरे पर आए यूरोपीय संसद के सदस्यों से मिलकर खुशी हुई। भूराजनीतिक स्थिति, आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा, डिजिटल संवेदनशीलता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और समुद्री सुरक्षा पर सार्थक चर्चा हुई।

इससे पहले तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे 11 सदस्यीय श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अजंता की गुफाओं का दौरा किया और समृद्ध भारतीय संस्कृति और वास्तुकला का करीब से अनुभव किया। उन्होंने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय संसद का दौरा किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से औपचारिक मुलाकात की।

International

बड़ा फैसलाः खून-पानी साथ नहीं बह सकता, पाकिस्तान का पानी बंद

बिना आर-पार की लड़ाई नहीं खत्म हो सकता आतंकवाद 48 घंटे में वापस जाएं पाकिस्तानी, साथ रहना संभव नहीं नया लुक संवाददाता पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत […]

Read More
International

घुसपैठियों के लिए आसान लांचिंग पैड नेपाल बॉर्डर के मदरसे

संजय सक्सेना लखनऊ। पड़ोसी राज्य नेपाल, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।वैसे तो नेपाल के भारत से हमेशा प्रगाण संबंध रहे हैं,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चीन की भी दखलंदाजी वहां बढ़ी है। चीन के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं। भौगालिक रूप से देखा जाये तो चीन और […]

Read More
International

12 हजार 500 साल बाद लौटा डायर वुल्फ विज्ञान की जीत या प्रकृति से खिलवाड़?

अजय कुमार अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने विज्ञान की दुनिया में ऐसा प्रयोग कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कल्पना का विषय माना जाता था। कंपनी का दावा है कि उसने करीब 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ प्रजाति को वापस धरती पर लाने में सफलता हासिल कर ली है। […]

Read More