
- पीड़ित परिवार में आक्रोश आरोपी करुणेश शर्मा को गिरफ्तार करने से कतरा रही कधंई पुलिस
अजीत तिवारी
प्रतापगढ़। बीते गुरुवार को संविदा लाइन मैन धर्मेंद्र प्रजापति की ग्यारह हजार की लाइन ठीक करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी। दूसरे दिन मृतक के पिता रामदीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी से कधंई पुलिस कतरा रही है। गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर इतिश्री कर ली धर्मेंद्र प्रजापति के पिता रामदीन ने बताया की न ही कोई आर्थिक सहायता ही मिलने की उम्मीद है ना ही आरोपी की गिरफ्तारी ही हुई है।
लाइन मैन धर्मेंद्र प्रजापति शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा और अचानक आपूर्ति बहाल हो गई लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन विभाग लापरवाही बरतने वाले लोगों लगातार बचाव कर रहा है। फर्जी तरीके रखें अनुभवहीन कर्मी खुद तो खंभे पर नहीं चढ़ते हैं जो पुराने यदा-कदा लाइन मैन है उन्हीं से कार्य लिया जाता है। आरोपी करुणेश शर्मा को बचाने में आखिर क्यों लगी है कधंई पुलिस या फिर कोई जोर दबाव तो नहीं है। या सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस कार्यवाही करने से परहेज़ कर रही है।
एक मां का बेटा चला गया, एक महिला के मांग का सिंदूर मिट गया,बहन का भाई दुनिया से दूर हो गया इसके बावजूद भी लोगों की संवेदना मर गई।की मदद करने के बजाय आरोपी को बचाने में तथाकथित पत्रकार स्थानीय नेता स्वांग रचाने वाले समाजसेवी सबसे आगे खड़े रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष कंधई प्रदीप कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल नंबर नाट रिजिबल बता रहा था।