सोनौली में भगवान भरोसे चल रहा है गौशाला,न पानी न चारा न गौ सेवक,गेट पर मिला ताला

गौशाला में गौ सेवा के लिए एक सफाई कर्मचारी है तैनात : राहुल यादव 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सुभाष नगर वार्ड नम्बर- नौ में स्थित निर्माणाधीन गौशाला में बंद किये गए दर्जनों गायों व नंदी के चारा पानी को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी शोर- शराबा मचाया। मौके पर पहुंचे समाजसेवी और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रहे दीपक बाबा ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। उन्होंने गौशाला का अवलोकन करते हुऐ ईओ सोनौली के संज्ञान में लाया और तत्काल चारा का प्रबंध कराया।

दो दिन पूर्व ही उक्त दोनों वार्डो के स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 10 दिनों से गौशाला में गायों एवं नंदी को रखा गया है जिसकी जानकारी होने पर गौ सेवकों ने जब मौके का मुआवना किया तो अंदर हौदी तो थी मगर न तो पानी था और न ही चारा का कोई प्रबन्ध किया गया था। जिसके बाद लोगो ने हल्लाबोल दिया। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा को गौशाला से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद मौके पर पहुंचे दीपक बाबा ने तत्काल अधिशासी अधिकारी सोनौली राहुल यादव से वार्ता कर चारा का प्रबंध कराया और एक व्यक्ति को गौसेवा हेतु तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को कहा जिस पर ईओ ने हामी भर दी।

आज भी गौ-माता और नंदी के लिए कोई गौ-सेवक नही मिला

मगर आज वार्डवासियों ने बताया कि जब गौशाला के रास्ते निकले तो देखा कि गेट पर ताला लगा हुआ है, और कोई व्यक्ति गौसेवा के लिए तैनात नहीं है ऐसे में ईओ से मिलने प्रेम जायसवाल एवं सत्येन्द्र नाथ सिंह के अगुवाई में नगर पंचायत कार्यालय लोग गए मगर ईओ के बाहर होने के कारण मुलाकात नही हो सका जिसके बाद फोन से उन्हें जानकारी दी । जिस पर ईओ ने शाम 5 बजे का समय देते हुए सभी को गौशाला बुलाया।

गौशाला में गौसेवा से मुकर गए आखिर ईओ सोनौली क्यो..?

शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक जब अधिशासी अधिकारी गौशाला नहीं पहुंचे तो दीपक बाबा के सामने लोगों ने ईओ को फोन लगाया मगर ईओ ने किसी कारण से फोन नही उठाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि, 3:45 के करीब ईओ की गाड़ी वार्ड में आई थी और चारा का प्रबंध कर चले गए। अब सवाल यह है कि, जब लोगों को ईओ ने बुलाया तो खुद भाग क्यो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबाव बस अधिशासी अधिकारी सोनौली गौशाला में किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति पर विचार नही कर पा रहा हैं, जिसके कारण ईओ सोनौली अपने बातों से मुकर गए।

EO ने कहा गौशाला में एक सफाई कर्मचारी को कर दिया गया है तैनात

वहीं EO का कहना है कि नियुक्ति हुई है एक सफाई कर्मी वहां रहता है। वहां पर चोकर और भूसा आदि की भरपूर व्यवस्था है। शाम तक सफाई कर्मचारी ड्युटी के बाद गौशाला में ताला लगाकर रात में अपने घर चला जाता है। उनके दावे के बाद जब लोग पहुंचे तो वहां कोई सफाई कर्मचारी नहीं मिला। यहां तक कि मीडिया के पहुंचने पर भी कोई नही मिला और गेट पर ताला लगा हुआ मिला, वहीं जिसकी तैनाती बताया गया वह व्यक्ति भी ड्यूटी और अपने आवास से नदारद रहा।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More