हास्पिटल रोड घुघली की नहीं बदली तस्वीर, जर्जर सड़क बनी रही हादसे का सबब

  • पंडित कमलाकान्त बसन्ती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली का मामला

महराजगंज । स्थानीय नगर पंचायत घुघली कस्बे में स्थित पंडित कमलाकान्त बसंती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाली जर्जर सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी है। वैसे तो लोग इलाज के लिए अस्पताल आते है। लेकिन, सड़क की जर्जरता की वजह से हादसे का शिकार बन जाते है। इस सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। बार-बार आवेदन और गुहार के बावजूद सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी है। मरम्मत और निर्माण के प्रति शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि बेपरवाह बने हुए है। इसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़क की यह स्थिति कोई नई नहीं है। पिछले चार साल से अधिक समय से यही हाल है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत घुघली के चैनपुर में स्थित पंडित कमलाकान्त बसंती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने वाली सड़क 500 मीटर में एकदम जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण लोगों को अस्पताल जाने में काफी परेशानी होती है। नगर पंचायत के ढोढ़िला चौक से सीएचसी तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। वही सड़क के उपर किया गया कालीकरण भी उखड़ गया है। ईट, गिट्टी एवं रोडा सड़क पर बिखरे हैं। ढोढ़िला चौराहा से जहूर हास्पीटल के रास्ते जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित रोड भी क्षतिग्रस्त है। इस कारण रात में दुर्घटना की संभावना रहती है। खासकर अस्पताल में इलाज कराने जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है। अस्पताल में जाने से पहले दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस सड़क की दयनीय स्थिति पिछले कई साल से बनी हुई है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सीताराम पाण्डेय बताते हैं कि उन्होंने दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन कोई पहल नहीं की गई। इस संदर्भ में उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इस सड़क के निर्माण की मांग की है। उन्होने लिखा है कि ढोढ़िला चौराहा से हास्पीटल को जाने वाली सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त है। बरसात के दौरान यह सड़क जगह जगह जलजमाव और कीचड़ में तब्दील था। वर्तमान में धूल और गढ़ढों में तब्दील यह सड़क हादसे का कारण बन रही है।

नगर पंचायत घुघली स्थित जोगिया गांव निवासी सामाजिक कार्यकत्री  रानी शर्मा ने बताया कि मरीजों को इलाज के लिए उनके परिजन अस्पताल लाते है। लेकिन सड़क की जर्जरता के चलते हादसे की वजह से खुद जख्मी होकर मरीज बन जाते है।

बताते हैं कि, यहां से आते-जाते एंबुलेंस भी कई बार हादसे का शिकार होते होते बचा है। उन्होनें घुघली कप्तानगंज मार्ग पर चैनपुर से अस्पताल को जोड़ने वाले हास्पीटल के कच्ची सड़क को पिच करने की मांग किया है। क्योकि यह सड़क मुख्य मार्ग से सीधे हास्पीटल से जुड़ा होने के कारण मरीजों को इधर उधर पूछना और भटकना नहीं पड़ेगा।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More