
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे के घंटाघर चौराहे के पास एक मकान में SSB,SOG और नौतनवां थाने की पुलिस ने छापेमारी किया है। जिसमें लाखों रुपए का नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद हुआ है।अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। कि नौतनवां में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने संयुक्त रूप से नौतनवां के घंटाघर चौराहे के पास एक मकान में छापेमारी किया। जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं एवं इंजेक्शन बरामद किए गए है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
बताया जा रहा है कि नौतनवां एसओजी टीम, SSB की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त प्रदुम्न प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी घंटाघर,वार्ड नंबर 18 थाना नौतनवां, जनपद महाराजगंज और मोहम्मद नफीस पुत्र अजीज अहमद निवासी छपवा,थाना नौतनवां,महाराजगंज को प्लेनोकॉफ सीरप 35 बॉटल,ऑनिरेक्स सीरप 51 बॉटल,टेलजेसिक इंजेक्शन 1880 पीस, सेरेजैक 2995 पीस, नूफिन 77 पीस, फेनेर्गन इंजेक्शन 3310 पीस के साथ पकड़ा गया है।
CO आभा सिंह ने बताया कि इस कारोबार में अंकित सिंह निवासी कोल्हुई जिसका मकान जनपद गोरखपुर में है उसकी संलिप्तता पाई जा रही है। बरामद दवाइयों की कीमत एमआरपी के अनुसार एक लाख 62 रुपए है। उपरोक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।