नितिन गुप्ता
कानपुर। कानपुर में सीमा सक्सेना कैंसर फाऊंडेशन संस्था के द्वारा कैंसर के रोगियों को हर संभव मदद करने का कार्य किया जा रहा है, इसी कड़ी में शहर के जेके कैंसर हॉस्पिटल के ओपीडी में सीमा सक्सेना कैंसर फाऊंडेशन के जनरल सेक्रेटरी मनोज सक्सेना के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मरीजों को हर संभव मदद को लेकर अस्पताल परिसर में कैंप लगाया गया।
जिसमें डॉ. प्रमोद सिंह सीएमओ जेके कैंसर इंस्टीट्यूट, डॉ. रिशु अग्रवाल, डॉ. एमपी मिश्रा और डॉक्टर अर्चना सिंह ने पहुंच कर मरीजों का चेकअप किया और कैंप में कैंसर की फ्री जांच भी की गई। संस्था के उत्कृष्ट कार्य को लेकर कैंसर पीड़ित रोगियों ने सीमा सक्सेना कैंसर फाउंडेशन संस्था की दिल से तारीफ की। इस मौके पर मनोज सक्सेना, रुबीना रिजवी व फाउंडेशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।