लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर एक बार फिर निशाना साधते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में लखनऊ के बड़े अस्पतालों से लेकर जिले तक के अस्पताल अराजकता के शिकार है। यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में कहीं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है तो कहीं पर्याप्त सुविधाएं नहीं है।
भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में अभी तक एक भी जिला स्तर के अस्पताल का निर्माण नहीं कराया है जहां गरीबों का मुफ्त इलाज हो सके। भाजपा सरकार ने विद्वेष की भावना के चलते समाजवादी सरकार में बनाएं गए अस्पतालों और ट्रामा सेंटरों की उपेक्षा की। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री झूठे और हवाई दावे करते है। सरकार जनता को गुमराह करना बंद करें। (वार्ता)