पर्यटकों से गुलजार हो रहा अयोध्या, होटल-गेस्ट हाउस के अलावा इस जगह भी रुक सकेंगे श्रद्धालु,सरकार दे रही बड़ा मौका

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला पर्यटकों से गुलजार हो रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने अयोध्या में 600 घरों को होम स्टे बनाया है। हजारों लोगों ने अपने घर को होम स्टे बनाने के लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी में आवेदन दिए हैं। बता दें, होम स्टे में तब्दील होने वाले घर दो से पांच कमरों के हैं। यहां पर्यटक आराम से ठहर सकेंगे। कमाल की बात यह है कि एक होम स्टे मालिक की आय औसतन एक लाख रुपये हो गई है। इसलिए यह अयोध्या में रोजगार का बड़ा साधन बन गया है।अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी का दावा कि होम स्टे की वजह से दिल्ली, मुंबई या फिर दुबई में रोजगार के लिए गए यहां के लोग वापसी कर रहे हैं।

अयोध्या का श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट

हालांकि, अभी अयोध्या में कहीं भी होटल या गेस्ट हाउस में जगह नहीं है। साथ ही, 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सरकार ने सभी जहगों की एडवांस बुकिंग बंद कर दी है। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में अति विशिष्ट अतिथियों का आना तय है। इसे देखते हुए ही सरकार ने ये फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। उनके आदेश के बाद सरकारी अमला एक्शन में आ गया है। जिले के अधिकारियों ने छोटे से बड़े गेस्ट हाउस तक की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है।

अयोध्या का रेलवे स्टेशन
अयोध्या का रेलवे स्टेशन

कोने-कोने पर है पुलिस की नजर

बता दें, 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे अयोध्या शहर में सुरक्षा जांच और वेरिफिकेशन के लिए टीमें गठित की गई हैं। हर टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। ताकि, कोई भी कोना सुरक्षा जांच से अछूता न रह जाय। होटल मालिक और अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि अयोध्या में रूम की काफी डिमांड है। प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पहले ही मांग काफी बढ़ी है। लेकिन, प्रशासन की तरफ से ट्रस्ट के इनविटेशन पर आने वाले लोगों को रूम उपलब्ध कराने की प्रमुखता देने को कहा है।

ये है सबसे बड़ी चुनौती

अयोध्या में बढ़ते पर्यटकों के चलते बड़ी संख्या में छोटे-छोटे गेस्ट हाउस हैं, तो बड़े होटल भी हैं। प्रशासन के सामने चुनौती अयोध्या पहुंचने वाले मेहमानों को ठहराने की और उनकी सुरक्षा की है। ऐसे में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा जांच और वेरिफिकेशन किया जा रहा है। अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद से अयोध्या में हर दिन दो लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More