
अजीत तिवारी
प्रतापगढ़। पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती के बड़े भाई प्रताप बहादुर सिंह उर्फ़ बड़े लाल का लम्बी बीमारी के बाद हुआ देहावसान ,भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह के बड़े भाई के देहावसान की सूचना पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया।
शोक संवेदना संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा ” प्रिय मोती सिंह आपका अग्रज , प्रताप बहादुर सिंह के आकस्मिक निधन का समाचार पाकर अत्यंत दुख हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा आप सभी परिवार जनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें”।