उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पुलिस,एसएसबी और विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। बता दें कि भारत-नेपाल की सोनौली सीमा अतिसंवेदनशील सीमाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या के श्रीराम एअरपोर्ट के उद्घाटन में सिरकत करने, गणतंत्र दिवस और 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा और भव्य मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर आज से ही चौकसी बढ़ा दी गई है।
सोनौली सीमा पर पुलिस, एसएसबी और विभिन्न खुफिया एजेंसियों के लोग चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रहे हैं। सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवान नेपाल से भारत और भारत से नेपाल आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। यात्रियों के सामानों की सघन चेकिंग की जा रही है। चार पहिया वाहन हो या पैदल यात्री हों उनकी आइडेंटिटी भी प्रूफ की जा रही है। इतना ही नहीं खुली सीमा होने के नाते पगडंडियों पर भी पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। सोनौली सीमा पर डाग स्क्वायड और स्क्रीनिंग मशीन से भी सामानों की जांच की जा हो रही है।