उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । सरहदी नगर सोनौली स्थित ब्लॉसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर को भी सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी, पूर्व सैनिक और समाजसेवी दीपक बाबा तथा नौतनवां ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया द्वारा मां सरस्वती और अटल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
इसके उपरान्त विद्यालय संरक्षक अनिल मद्धेशिया द्वारा विधायक नौतनवां को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया साथ ही संरक्षक दयाशंकर जायसवाल, संतोष मद्धेशिया और प्रबंधक सन्नी गुप्ता द्वारा विशिष्ट अतिथि दीपक बाबा को और ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को भी बैच लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम सोशल मीडिया का प्रभाव और भारत की बेटी ने लोगों को भावुक कर दिया अन्य कई कार्यक्रम नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें नेपाली डांस, पहाड़ी डांस भी सम्मिलित रहा।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के कार्यक्रम से ही विद्यालय प्रबंधन की प्रतिभा का आंकड़ा लगाया जा सकता है यह विद्यालय पूरी तरह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है और जब भी कहीं ब्लॉसम्स परिवार को मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। दीपक बाबा ने कहा कि जिस तरह बच्चों ने आज यहां अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है निश्चित तौर पर इनका भविष्य एक सुरक्षित हाथों में है इनके प्रदर्शन में अध्यापकों की मेहनत साफ नजर आ रही है।
प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने कहा कि ब्लॉसम्स स्कूल सदैव सेवा भाव के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है और आगे भी रहेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सूरज जायसवाल ने किया।विशिष्ट अतिथियों में बिकास मिश्रा,सुभाष जायसवाल,कृपाशंकर मद्धेशिया,संत दास शर्मा,अशोक शर्मा, गणेश जायसवाल, संजीव जायसवाल, नीरज जायसवाल,राजकुमार जायसवाल, सोनू साहू,सोहन लाल अग्रहरी तथा शिक्षिकाएं अंकिता अग्रहरी, माही शाह, रंजनी गौड़, ममता, अंजली, श्वेता, मनीषा, खुशनुमा सहित नगर के अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।