
- पट्टी इलाके में भाई ने बहन के गले में दुपट्टा कसकर मारने का किया प्रयास,लिखित शिकायत पर जांच शुरू
अजीत तिवारी
प्रतापगढ़। पट्टी इलाके में ऑनर किलिंग के प्रयास का एक सनसनी क्षेत्र मामला सामने आया है जहां बहन ने अपने भाई के ऊपर गला दबाकर मारने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत किया है। सूचना मिलने के बाद पट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के माँ-बाप को उठाकर कोतवाली लाई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है वही मौका पाकर आरोपी भाई फरार हो गया फिलहाल घटना से इलाके में तरह तरह की चर्चा है।
मिली जानकारी के अनुसार पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी पट्टी मोहल्ले की एक युवती ने पट्टी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 28 दिसंबर की सुबह घर के अंदर अकेला पाकर उसका भाई गले में दुपट्टा कसकर जान से मारने का प्रयास किया। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो भाई रणविजय मौके से फरार हो गया।
घटना की लिखित तहरीर पट्टी कोतवाली पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के मां बाप को कोतवाली उठा लाई। घटना से आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।