महराजगंज में मौत का कूआं बना नवनिर्मित मैरेज हॉल

  • मैरिज हॉल की छत गिरने से तीन मजदूरों की मौत, पांच घायल
  • मैरेज हॉल घटना मामले में दो हिरासत में, मुकदमा दर्ज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नवनिर्मित मैरेज हॉल का निर्माणधीन छत भरभराकर नीचे गिर गया। मलबे में दबे होने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई। बता दें कि महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक नवनिर्मित निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत लगाने के दौरान शटरिंग सहित पूरा मलबा भरभराकर नीचे गिर गया। उसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए बचाव और राहत कार्य में तेजी, घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के करीब निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत लग रही थी। इस दौरान कुछ मजदूर नीचे से थोक लगा रहे थे कि इसी बीच गिट्टी और मसाले की पहली खेप छत पर पड़ते ही छत एक तरफ से ढहने लगी। छत के ऊपर और नीचे मौजूद मजदूर कुछ समझ पाते कि तब तक छत व दीवार सहित पूरा मलबा भरभरा कर नीचे गिर गया। छत पर मौजूद राजगीर मिस्त्री व मजदूर भी मलबे के नीचे दब गए। जेसीबी और कटर की मदद से मलबे के नीचे दबे मजदूरों को आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया। वहां पिपरा परसौनी निवासी यश कुमार (21) और रमाशंकर भारती (30) और बेलवा खुर्द निवासी नीरज (25) को मृत घोषित कर दिया गया। एक मजदूर को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल रूद्रपुर शिवनाथ के संतोष,सूर्यभान गौतम , गुलरिहा के अजय गिरि,पिपरा सोहट के रविन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेन्द्र मीना ने राहत- बचाव कार्य की मानिटिरंग शुरू की। एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है। रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था।

रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ प्रशासन ने पूरे मामले की जांच भी शुरू करा दी है। डीएम अनुनय झा ने बताया कि हादसे में मैरेज हॉल मालिक और शटरिंग ठेकेदार की प्रथमदृष्टया लापरवाही सामने आ रही है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर सरकारी सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख की सहायता पीड़ित परिवार को दी जाएगी। मौके पर एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

घटना का सीएम ने लिया संज्ञान

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अनुनय झा ने मातहतों को बचाव व राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बचाव में तेजी लाने, घायलों को समुचित इलाज व मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी, डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेंद्र मीना ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बचाव कार्य का जायजा लिया। विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने कहा है कि सरकार की तरफ से मजदूर पीड़ितों को हर संभव मदद दिया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को पाच- पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जायेंगे तथा घायल मजदूरों का समुचित इलाज कराया जाएगा।

Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More
Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More