
अजीत तिवारी
रानीगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव से बृहस्पतिवार की सुबह 8.30 बजे साइकिल लेकर कोचिंग पढ़ने जा रही इंटर की छात्रा को रास्ते में संडौरा गांव के पास सुनसान जगह पर मनचलों ने रोका। रोकने के बाद मनचलों ने छात्रा के साथ गैंगरेप का प्रयास किया। छात्रा ने उनकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपितों ने उसे काफी मारा पीटा। जिससे छात्रा गंभीर रूप से अंदरूनी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा को लेकर रानीगंज सीएचसी पहुंची।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के छानबीन करने सीओ विनय प्रभाकर साहनी और एसओ आदित्य कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसओ आदित्य कुमार सिंह गैंगरेप से इंकार करते हुए छेड़खानी और विरोध में मारपीट से छात्रा के घायल होने की बात कह रहे है।