
कुंडा। डाकघर कुंडा में CBI लखनऊ टीम के छापेमारी से हडकम्प, डाक निरीक्षक को 5000 रूपए का घूस लेते किया रंगे हाथों किया गिरफ्तार कुंडा डाकघर में सीबीआई टीम ने आज सुबह नौ बजे पोस्ट ऑफिस खुलते ही छापेमारी किया। डाक घर में निरीक्षक के न मिलने पर टीम कोतवाली के सामने हनुमत नगर स्थित उसके आवास पर पहुंचे और इस दौरान घूस लेते डाक निरिक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि किसी ने मामले की शिकायत CBI टीम से की थी। जिसकी शिकायत पर शुक्रवार को टीम जैसे ही पोस्ट ऑफिस खुली वैसे ही छापेमारी की जिसमें आधार आई डी और न्युक्ति कराने के मामले में घूंस मांगने का आरोप है। टीम ने निरीक्षक के आवास से ₹5000 का घूस लेते हुए डाक निरीक्षक सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कर टीम ने निरीक्षक को डाक बंगले पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
CBI टीम की इस छापेमारी से पोस्ट ऑफिस में हड़कंप मचा रहा । सुनील गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन की टीम उसे लेकर कुंडा डाक बंगला पहुंची जहां लिखा पड़ी करने के साथ घुस लिए जाने के बाबत अन्य जानकारी भी जुटाए जा रही है। सीबीआई टीम में एपी राव निरीक्षक, सभाजीत चौहान, जितेन्द्र मिश्र, रोहित कैथल, पीयूष आदि टीम मे मौजूद रहें।