कानपुर । स्पोर्टस कल्ब बिल्हौर द्वारा आयोजित स्व० मुन्नी देवी शुम्ला की स्मृति में बी०आई०सी० मैदान में खेली जा रही राज्य कैश मनी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये मैच में प्रथम टास जीत कर टी०सी०ए० कानपुर ने 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बनाए। इनकी ओर से शिवा त्रिपाठी ने पांच छक्के एवं सात चौकों की मदद से तूफानी बैटिंग करते हुये 89 रन बनाए वहीं नारायण ने 32, दीपक ने 19, राघवेन्द्र ने 18, अमन ने 14 रन बनाए। वहीं जवाब में स्पोर्ट्स हास्टल डी०ए०वी० टीम 14 ओवर में 10 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी।
इनकी ओर से अंकुर ने 36, अभिषेक ने 25, निखिल ने 12 रनों का मुख्य योगदान दिया। टी०सी० ए० कानपुर टीम 103 रनो से विजई हुई। नारायण ने 32 रन देकर पांच विकेट लिये। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में कानपुर फील्डगन एकेडमी ने फतेगण को संघर्ष पूर्ण मैच में एक विकेट से पराजित किया। प्रथम बैटिंग करते हुये फतेगण ने 18 ओवर में 10 विकेट पर 104 रन बनाये। प्रतियोगिता के पहले मैच एवं दूसरे मैच में मैन आफ द मैच नारायण त्रिपाठी एंव वैभव को लोहिया सफी से स्पोर्टस क्लब के महामंत्री आरके शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आदर्श मिश्रा, अनिल कटियार, रिमाया एवं गौरव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।